Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएड और शिक्षा शास्त्री में पास अभ्यर्थी इस तारीख से करा सकेंगे ऑनलाइन काउंसिलिंग, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 07:29 AM (IST)

    बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 में उत्तीर्ण छात्रों को कॉलेज चुनने का मौका दिया गया है। पहली सूची 4 जुलाई को आएगी जिसके बाद चयनित छात्र सीट सुरक्षित कर सकते हैं। दूसरे और तीसरे राउंड की प्रक्रिया भी जारी की गई है। आवेदन में त्रुटि सुधारने का मौका भी दिया गया था। टॉप टेन छात्रों की सूची भी जारी की गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ऑनलाइन कॉलेज चुनने के लिए 16 से 29 जून तक अवसर प्रदान किया गया है।

    इस आधार पर प्रथम राउंड में नामांकन के लिए चार जुलाई को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेजों में सीट सुनिश्चित करने के लिए पांच से 15 जुलाई तक तीन हजार रुपये भुगतान करने होंगे।

    प्रथम चयन सूची के आधार पर आवंटित कॉलेजों में नामांकन के लिए के लिए कागजों का सत्यापन पांच से 16 जुलाई तक होगा। वहीं, रिक्त सीटों के बाद दूसरे राउंड के लिए 19 जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत सीट सुनिश्चित करने के लिए 21 से एक अगस्त तक का मौका दिया गया है। दूसरे राउंड के तहत नामांकन लिए 21 जुलाई से दो अगस्त तक आवंटित कॉलेजों में पेपरों का सत्यापन होगा। तीसरे राउंड के लिए सात अगस्त को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।

    आवंटित कॉलेजों में नामांकन के लिए चयनित अभ्यर्थियों को आठ से 19 अगस्त तक तीन हजार रुपये जमा कर सीट कन्फर्म करना होगा। नामांकन के लिए चयनित अभ्यर्थियों का पेपर सत्यापन आठ से 20 अगस्त तक किया जाएगा।

    बता दें कि ऐसे अभ्यर्थियों को राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने सूचित किया है कि आवेदन पत्र भरते समय जेंडर या या श्रेणी भरने में कोई त्रुटि हो गई हो, तो उसका सुधार किया जाएगा।

    इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से 11 से 12 जून तक सुधार का मौका दिया गया है। इसके बाद अभ्यर्थियों को इसमें सुधार के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

    11 जिलों में उत्तीर्ण छात्रों का आंकड़ा 

    जिला उपस्थिति रिजल्ट
    आरा 6,129 5,979
    भागलपुर 7,799 7,612
    छपरा 3,760 3,636
    दरभंगा 14,889 14,163
    गया 15,170 14,777
    हाजीपुर 4,020 3,887
    मधेपुरा 5,428 5,155
    मुंगेर 4,479 4,325
    मुजफ्फरपुर 16,434 15,849
    पटना 35,699 35,053
    पूर्णिया 4,822 4,665
    दरभंगा (शिक्षा शास्त्री) 182 170

    ओवर आल टॉप टेन छात्रों की सूची

    1. बिट्टू कुमार -- चरकामा, तिलाही, नीमचक बथानी, गया

    2. स्वीटी कुमारी-गणेश बीघा, गया

    3. अदिति कुमारी सोनी -- शिवगंज लक्ष्मी, चारनगली, भोजपुर

    4. रिशु कुमार -- निजामत, पटना

    5. पूजा कुमारी -- कुरसैला, कटिहार

    6. विकास कुमार -- मंदिर एकसारी, नालंदा

    7 . राजीव रंजन -- एकरामा, शेखपुरा

    8 . गौरव कुमार -- लोदीपुर, वैशाली

    9. अजय कुमार -- वार्ड संख्या छह, छकन टोली, समस्तीपुर

    10. राजेश कुमार -- माधोपुर, नालंदा

    टॉप टेन पुरुष अभ्यर्थियों की सूची

    1. बिट्टू कुमार-चरकामा, तिलाही, नीमचक बथानी, गया

    2. रिशु कुमार -- निजामत, पटना

    3. विकास कुमार -- मंदिर एकसारी, नालंदा

    4. राजीव रंजन -- एकरामा, शेखपुरा

    5. गौरव कुमार -- -- लोदीपुर, वैशाली

    6. अजय कुमार -- -वार्ड संख्या छह, छकन टोली, समस्तीपुर

    7. राजेश कुमार -- -- माधोपुर, नालंदा

    8. अजीत कुमार -- रामनगर, दानापुर, पटना

    9. अनिकेत कुमार -- वार्ड संख्या चार, मथुरापुर, समस्तीपुर

    10. सुमन कुमार -- सोनो, जुमई

    टॉप टेन महिला अभ्यर्थियों की सूची

    1. स्वीटी कुमारी -- गणेश बीघा, गया

    2. अदिति कुमारी सोनी -- शिवगंज लक्ष्मी, चारनगली, भोजपुर

    3. पूजा कुमारी -- कुरसैला, कटिहार

    4. श्वेता कुमारी -- हिरामनपुर, पटना

    5. प्रीति कुमारी -- चुनौती कुआं, दुर्गास्थान, पटना

    6. अन्नू प्रिया -- बढ़ौना-वार्ड संख्या 10, हवेली खड़गपुर, मुंगेर

    7. ज्योति मालाकार -- वार्ड छह, सैदपुर, दिघवारा, सारण

    8. प्रियंका -- लहेजी बाजार, सिवान

    9. कोमल कुमारी -- सिमरी, समस्तीपुर

    10. सोनम कुमारी -- लखनपुर ताल, वैशाली

    शिक्षा शास्त्री में टॉप टेन अभ्यर्थियों की सूची

    1. संजय कुमार -- मुशहरी, खोदावंदपुर, बेगूसराय

    2. अश्वनी कुमार -- चाणक्यपुरी, चक मोहब्बत, मुजफ्फरपुर

    3. कौस्तुभ झा -- वार्ड संख्या 11, सीतामढ़ी

    4. दिनेश कुमार यादव -- वार्ड संख्या दो, अमबतांब, तेलवा बाजार, चंद्रमंडीह, जमुई

    5. सतीश कुमार जायसवाल -- मथुरापुर, शिवनार, भागलपुर

    6. प्रवीण कुमार -- छिदी, गया

    7. विजय कुमार -- चंदनपुरा, रोहतास

    8. प्रीति कुमारी -- मदारीपुर, रोहतास

    9. चुन्नू कुमार -- बैधनाथनगर, बेतिया

    10. रंजीत कुमार -- चंडी, नालंदा