Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पीएम मोदी व उनकी माता के लिए अभद्र टिप्पणी करने वालों को सबक सिखाएगी बिहार की जनता

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:07 PM (IST)

    दरभंगा के केवटी में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि डबल इंजन सरकार में विकास हो रहा है। उन्होंने सड़क बिजली पानी जैसी सुविधाओं का जिक्र किया। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से एनडीए सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही विपक्षी दलों की अभद्र भाषा की निंदा की।

    Hero Image
    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता एवं अन्य। जागरण

    संवाद सहयोगी, केवटी(दरभंगा)। Bihar Politics : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार में विकास की गंगा बह रही है। आज डबल इंजन की सरकार में बड़े-बड़े पुलों के अलावा फोर व सिक्स लेन सड़कें बन रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे रविवार को कविश्वर चंदा झा की जन्मस्थली प्रखंड की पिंडारूच पंचायत अंतर्गत बलुआहा पिंडारूच मैदान में केवटी विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। आपसी समन्वयता बनी रहे जिसे लेकर पूरे बिहार सभी विधानसभाओं में एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हो रहा है।

    एनडीए द्वारा केंद्र और बिहार सरकार के कार्य और योजनाओं से जो विकास की धारा बह रही है वह बिहार को समुचित विकास को करने की ओर अग्रसर है। चाहे सड़क का मामला हो, सुरक्षा का मामला हो, समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के घर तक बिजली,पानी, शौचालय का मामला हो या बिहार के वृद्धजन, दिव्यांग, माता-बहन, युवा और किसान को सम्मान देने का मामला हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए कटिबद्ध हैं।

    कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति, अद्भुत जोश और अटूट समर्पण ने यह स्पष्ट कर दिया कि आने वाले चुनाव में एनडीए की विजय सुनिश्चित है। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आज घर-घर तक पहुंचाएं और एनडीए के विजन और संकल्प को आमजन से परिचित कराएं।

    उन्होंने आइएनडीआइए की वोट अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस-राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी दिवंगत माता के प्रति इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा की कड़ी निंदा की और कहा कि बिहार की जनता इसका हिसाब वोट के माध्यम से लेगी।

    विज्ञान एवं प्राद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि बाहर के किसी भी कालेज से बिहार के कालेज में व्यवस्था कम नहीं है। पहले बाहर में बिहारी को गाली देते थे और आज बिहारी होना गौरव की बात है।

    पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार की नीतियां जनता के बीच भरोसे की प्रतीक बन चुका है।

    बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं। वे सिर्फ चुनाव नहीं लड़ता, बल्कि संगठन की आत्मा भी होता है जो पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाता है।

    केवटी विधायक डा. मुरारी मोहन झा ने कहा कि एनडीए सरकार " सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास " की नीति पर काम कर रही है। जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा मंडल ने कहा कि बिहार की जनता शांति और अमन की जिंदगी बिता रही है , जिसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है।

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की है। 2005 के पहले महिलाएं घर से बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस करती थी। लेकिन अब वे हर क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं।

    सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू के जिला प्रभारी केदार नाथ भंडारी ने की। जबकि संचालन भाजपा पश्चिमी के जिला महामंत्री सुजीत कुमार मल्लिक ने किया। सम्मेलन को रालोमो के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मदन चौधरी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी,संजीव साह, डा. मृदुल कुमार शुक्ला, डा. विनोद कुमार सिंह, श्रवण कुमार मिश्र, मुकेश महासेठ, सपना भारती , उमेश कुशवाहा , हेमंत कुमार झा, हीरालाल राम, देवेंद्र झा ,शुभम कुमार आदि ने संबोधित किया।

    सम्मेलन में बडी़ संख्या में एनडीए घटक दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर जाने के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने जगह - जगह भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।