Darbhanga News: मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों पर इसकी नजर, सावधान नहीं रहे तो हो सकता है बड़ा खेल
दरभंगा में सुबह की सैर करने वालों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि चेन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय है। शहर के कई इलाकों में अपराधी घूम रहे हैं और पुलिस गश्त कम होने के कारण घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में एक महिला से चेन छीनने की घटना हुई जबकि एक अन्य महिला सतर्कता से बच गई।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। शहर में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग सतर्क हो जाएं अन्यथा बड़ी घटना हो जाएगी और आपको पता भी नहीं चलेगा। क्योंकि सुबह चार से सात बजे के बीच पुलिस सड़कों पर नजर नहीं आएगी। ऐसा पीड़ितों का कहना है।
शहर के पोलो ग्राउंड रोड, सैदनगर, काली मंदिर रोड, कर्पूरी चौक रोड, वीआईपी रोड, नाका छह के नर्सरी रोड, कटहलवारी रोड, नागेंद्र झा स्टेडियम रोड, कादिराबाद, पंडासराय रोड में सुबह-सुबह चेन स्नेचिंग गिरोह के सदस्य सक्रिय हो गए हैं लेकिन पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है।
जिले में अंतरराज्यीय गिरोह के अपराधी सक्रिय हैं। इसमें उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, बंगाल, झारखंड जैसे राज्यों के लोगों के अलावा बिहार के बेगूसराय, कटिहार, समस्तीपुर, मुंगेर, हाजीपुर, समस्तीपुर के आरोपित जिले में रहकर स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ये सभी तीन से चार महीने तक रुकते हैं। इस दौरान ये लोग अपना स्थायी पता नहीं रखते हैं।
पकड़े जाने पर आरोपी अपना सही नाम और पता भी नहीं बताते हैं। अगर सही नाम बता भी देते हैं तो गलत पता बता देते हैं, जिससे पुलिस भी गुमराह हो जाती है। हाल ही में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के जनकपुरी मोहल्ला निवासी सीता देवी 25 जुलाई की सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रही थीं, इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।
मामले को लेकर उनकी बेटी शिखा कुमारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के नाका छह स्थित नर्सरी रोड में रहमगंज स्थित सोनू किराना की मालकिन सुबह की सैर से लौट रही थीं। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनकी सोने की चेन छीनने की कोशिश की। लेकिन महिला की सतर्कता के कारण आरोपी घटना को अंजाम नहीं दे पाए।
थाने की पुलिस को सुबह की सैर के लिए जाने वाले इलाकों में लगातार गश्त करने का आदेश दिया गया है। पुलिस सभी झपटमारी के मामलों की जाँच कर रही है। जल्द ही गिरोह के सदस्यों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजीव कुमार - सदर एसडीपीओ वन, दरभंगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।