Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News : वर्षों का इंतजार खत्म, मिथिला विश्वविद्यालय में 21 को दीक्षांत समारोह

    By Prince Kumar Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Sun, 09 Nov 2025 07:25 PM (IST)

    दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 21 तारीख को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका छात्र वर्षों से इंतजार कर रहे थे। कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया और सभी अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह की गरिमा बनाए रखने की अपील की है।

    Hero Image

    ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय । जागरण

    जागरण संवाददाता, दरभंगा । दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं इस पावन अवसर का वर्षों से इंतजार करते हैं। अब जाकर छात्रों का इंतजार खत्म हुआ है।

    11 वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने के लिए 21 नवंबर की तिथि निर्धारित है। दीक्षांत समारोह की कार्यसूची, मिनट टू मिनट कार्यक्रम आदि की प्रति सचिवालय को उपलब्ध करा दिया गया है। इसको लेकर विश्वविद्यालय में प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न सत्रों की उपाधियां तैयार कर ली गई हैं। प्रशासनिक समेत अन्य भवनों का रंग-रोगन चल रहा है। इसे लेकर कुर्सियों समेत अन्य सामग्रियों की भी खरीदारी की गई है। इसकी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। कुलपति प्रत्येक पहलू पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। प्रतिदिन बैठकर बुलाकर अपडेट ले रहे हैं।


    बता दें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पांच वर्षों से लंबित दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी। दीक्षांत समारोह का आयोजन लगातार टलता जा रहा था।

    दीक्षांत समारोह में करीब 40 हजार छात्रों को अपनी मूल उपाधि मिलेगी। इनमें पीजी, पीएचडी और डिलीट के छात्र शामिल हैं। पूर्व कुलपति सुरेन्द्र कुमार सिंह अपने कार्यकाल में वर्ष 2019 में मार्च और नवंबर में दो बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था। वही पूर्व कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह अपने लगभग साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में एक भी दीक्षांत समारोह कराने में सफल नहीं हो सके।

    चार सत्रों के छात्रों को उपाधि का इंतजार

    दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं होने के कारण पांच वर्षों से लंबित करीब दो दर्जन विषयों में पीजी, पीएचडी एवं डिलीट कर चुके करीब 40 छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों को मूल उपाधि का इंतजार है।

    अंतिम बार विश्वविद्यालय का 10 वां दीक्षांत समारोह 12 नवंबर 2019 को हुआ था। इसमें पीजी के सत्र 2017-19 के उत्तीर्ण छात्रों एवं सितंबर 2019 तक विभिन्न संकाय से जुड़े विषयों के अवार्डेड 273 पीएचडी छात्रों को प्रमाणपत्र दिया गया था। इसके बाद से अब तक दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हो सका है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार पीजी के चार सत्र यानी 2018-20, 2019-21, 2020-22, 2021-23 के छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह के माध्यम से प्रमाण पत्र दिया जाना लंबित है।

    बताया जाता है कि फिलहाल जिन छात्र-छात्राओं को मूल प्रमाण पत्र देने की अनिवार्यता होती है उसे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विवि द्वारा यह लिखकर दे दिया जाता है कि जब तक मूल उपाधि विवि जारी नहीं कर रही है तब तक जारी औपबंधिक प्रमाणपत्र को मूल उपाधि के रूप में माना जाए। विशेष परिस्थिति में जरूरतमंद छात्र-छात्रा फिलहाल उसी से काम चला रहे हैं।

    इस तरह लंबित सत्र के मूल उपाधि वाले छात्रों का आकलन किया जाए तो पीजी के एक सत्र में औसतन 14460 सीटों के विरुद्ध प्रत्येक सत्र में 11-12 हजार छात्र-छात्रा नामांकन लेते हैं। प्रत्येक सत्र में औसतन 90 प्रतिशत छात्रों को सफल घोषित करने का दावा करती है। मीडिया प्रभारी, लनामिवि, दरभंगा के डा. बिंदु चौहान ने कहा- दीक्षांत समारोह की संभावित तिथि 21 नवंबर है। इस दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों से चल रही हैं।