Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हैदराबाद से दरभंगा आने वाली फ्लाइट गयाजी में हो गई लैंड, सामने आई चौंकाने वाली वजह

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 03:33 PM (IST)

    हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 को गया एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। विमान 205 में गया में उतरा और 330 में दरभंगा पहुंचने की उम्मीद है। दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री फ्लाइट रद्द होने की आशंका से चिंतित हैं। इंडिगो ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

    Hero Image
    हैदराबाद से दरभंगा आ रही फ्लाइट गयाजी में हो गई लैंड। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट से सोमवार को 16 विमानों का आवागमन हुआ। उधर हैदराबाद से उड़ान भरकर दरभंगा एयरपोर्ट पर 2:20 में पहुंचने वाली इंडिगो की फ्लाइट को अचानक रास्ते से डायवर्ट होकर 2:05 में गयाजी एयरपोर्ट पर लैंड की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद आने व जाने वाली यात्रियों के बीच कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। यात्रियों से भरे विमान को गयाजी एयरपोर्ट पर करीब 25 मिनट तक रोक कर रखा गया, फिर वहां से सभी यात्रियों को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट पर यह फ्लाइट 4:02 में लैंड की।

    दरभंगा एयरपोर्ट से 4:35 में सभी यात्रियों को लेकर हैदराबाद के लिए रवाना हो गई। इसके बाद आने व जाने वाली यात्रियों ने राहत की सांस ली। हैदराबाद की फ्लाइट से पहुंचे यात्री समस्तीपुर जिला के ताजपुर निवासी चंदन कुमार ने बताया कि फ्लाइट निर्धारित समय से उड़ान भरकर दरभंगा एयरपोर्ट के लिए आ रही थी।

    अचानक गयाजी के आस पास पहुंचने के बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर वहां लैंडिंग हुई। विमान के केबिन क्रू ने उदघोषणा कर यात्रियों को बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर फ्लाइट पार्किंग की जगह कम है। यहां दो फ्लाइट पहले से खड़ी थी। इस वजह से फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया।

    जब रनवे पर पार्किंग की जगह खाली हुई तो पायलट को दरभंगा के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई। फ्लाइट को अचानक डायवर्ट होने पर कुछ देर के लिए यात्री चिंतित हो गए, लेकिन सकुशल यहां सुरक्षित पहुंच गए।

    इस बाबत इंडिगो की मैनेजर पायल प्रिया से जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं दिल्ली, मुंबई से आने व जाने वाली स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा की फ्लाइट का पूरे दिन लेट लतीफी के बीच आना जाना हुआ।

    जानकारी के अनुसार, कोलकाता से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 निर्धारित समय 10:20 से 10 मिनट पहले पहुंच गई। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली अकासा की फ्लाइट क्यूपी 1405 निर्धारित समय 10:55 से 28 मिनट पहले पहुंच गई।

    दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 475 निर्धारित समय 12:15 से एक घंटा 18 मिनट विलंब से 1:33 में पहुंची। बेंगलुरु से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 534 निर्धारित समय 12:50 से 40 मिनट पहले पहुंच गई।

    मुंबई से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई535 निर्धारित समय 1:05 से 37 मिनट विलंब से 1:42 में पहुंची। मुंबई से दरभंगा आनेवाली अकासा की फ्लाइट क्यूपी 1529 निर्धारित समय 1:30 बजे से एक घंटा पांच मिनट विलंब से 2:35 में पहुंची।

    हैदराबाद से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 निर्धारित समय 2:20 से एक घंटा 38 मिनट विलंब से 4:02 में पहुंची। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई360 निर्धारित समय चार बजे से 55 मिनट विलंब से 4:55 में पहुंची।

    यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ की फोटो से छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, बिहार पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

    यह भी पढ़ें- बिहार तक पहुंची I Love Muhammad की आग, घरों में विवादित पोस्टर चिपकाने पर बवाल; एक गिरफ्तार