Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: 'बिहार में चुनाव की तैयारी करने की जरूरत नहीं', PM मोदी के दौरे से पहले क्यों बोले ललन सिंह

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 06:54 PM (IST)

    Bihar Politics बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगा। ये कहना है जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह का। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को मधुबनी के झंझारपुर में होने जा रही जनसभा को लेकर मीडिया से बात करते हुए यह बात कही। ललन ने कहा कि दरभंगा और मधुबनी से एक-एक लाख लोग सभा में पहुंचेंगे।

    Hero Image
    (लीड-6) आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगी एनडीए : ललन

    जागरण संवादाता, दरभंगा। आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मधुबनी के झंझारपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हाल में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

    कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री सह पूर्व जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में दरभंगा एवं मधुबनी जिला से एक एक लाख लोग पहुंचेंगे। अन्य जिलों को मिलाकर चार लाख से अधिक लोग सभा में शामिल होंगे। यह सभा ऐतिहासिक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीए बिहार में नीतीश के नेतृत्व में उतरेगा: ललन

    ललन ने यह भी कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अगला चुनाव एनडीए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी। इस बार भी अजेय बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।

    ललन सिंह ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को जो दिया है, उतना ही मिथिला के लिए पर्याप्त है।

    उसके आगे जो वो देंगे; वो सूद होगा। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर ललन ने कहा कि चुनाव की तैयारी का क्या होता है?

    उन्होंने सवाल करने के अंदाज में कहा कि बिहार में चुनाव की तैयारी करने की कोई जरूरत है? बिहार में नीतीश कुमार ने जो काम किया है और प्रधानमंत्री मोदी ने जो बिहार को दिया है, इसके बाद बिहार में कुछ बचा है, जो चुनाव की तैयारी होगी?

    केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि बिहार में चुनाव के लिए वैसे ही माहौल तैयार है। सीटें जीतने के सवाल पर उन्होंने हाथ उठाकर बेबाक अंदाज में कहा- 200 पार।

    ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी की सभा: संजय

    वहीं, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा ने कहा कि दरभंगा एवं मिथिलांचल के प्रति प्रधानमंत्री के प्रेम को देखते हुए आगामी सभा ऐतिहासिक होगी।

    उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में बिहार से बाहर जा रहे लोग तो अपने राज्य में रोजगार पर लौटेंगे ही साथ-साथ अन्य राज्यों के लोग भी बिहार में आकर अपना रोजगार ढूंढेंगे।

    बिहार में प्रधानमंत्री एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस तरह विकास का कार्य हो रहा है। जो पोटेंशियल दिख रही है, वह आने वाले दिनों में बिहार को भारत के मानचित्र पर एक विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करेगा।

    एनडीए की बैठक में केंद्रीय मंत्री राजीव रजंन सिंह उर्फ ललन सिंह, राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा, मंत्री मदन सहनी, संजय सरावगी और नितीन नवीन को मखाना की माला पहनाकर स्वागत करते कार्यकर्ता।

    विकास की गंगा बह रही

    पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से दरभंगा एवं मिथिलांचल को लगातार दी जा रही सौगात, मखाना के प्रति प्रेम एवं मुख्यमंत्री की ओर से प्रगति यात्रा में दरभंगा के लिए विकास की गंगा बहा दिए जाने से भी यहां के लोग आह्लादित हैं।

    समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा कि कार्यकर्ताओं पार्टी के रीढ़ होते हैं। पीएम के जनसभा को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।

    सभा में आने का संकल्प दिलाया

    राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी मिथिला और बिहार के प्रति अपना स्नेह और प्रेम विकास के प्रतिबद्धता के साथ दर्शा रहे हैं, उस हिसाब से प्रधानमंत्री की सभा में दरभंगा एवं मिथिलांचल की मौजूदगी ऐतिहासिक होगी।

    इस दौरान राज्यसभा सदस्य धर्मशीला गुप्ता ने भी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पीएम के सभा में शामिल होने का संकल्प दिलाया।

    बैठक को विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, अमन भूषण हजारी, रामचन्द्र साह, मुरारी मोहन झा, मिश्रीलाल यादव, पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया।

    ये रहे मौजूद

    कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना और संचालन जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल कर रहे थे। मौके पर प्रदेश संयोजक व महासचिव बिहार प्रदेश जदयू सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, शिवेश राम, प्रदेश सचिव जदयू सह जिला संगठन प्रभारी केदार नाथ भंडारी उपस्थित थे।

    इनके अलावा भाजपा जिला संगठन प्रभारी उमेश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष रालोमो लक्ष्मी पासवान, जिलाध्यक्ष हम मनोज सदा, जदयू अवधेश लालदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू गोपाल मंडल, मदन प्रसाद राय,अशरफ हुसैन,शिवनंदन सिंह, प्रदीप महतो, कन्हैया साह, सुनील भारती, ललिता झा, अबुल खैर, माधव कुमार झा, अंगुली शर्मा, डा. अशोक सिंह, दीदार हुसैन चांद आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: मांझी के बेटे ने चुनाव से पहले रख दी बड़ी डिमांड, अब नीतीश सरकार के पाले में गेंद!

    तेजस्वी, राहुल और खरगे ने बना ली चुनावी रणनीति; कांग्रेस बिहार विधानसभा में कितनी सीटों पर कर रही दावा?