Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘RJD ने जिसे पार्टी से निकाला मुकेश सहनी ने किया उसका समर्थन’, गौड़ाबौराम सीट पर महागठबंधन में बड़ा उलटफेर

    By Mrityunjay BhardwajEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Tue, 04 Nov 2025 05:52 PM (IST)

    वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दरभंगा जिले के गौड़ाबौराम सीट से राजद उम्मीदवार अफजल अली खान को समर्थन देने का एलान किया है। यह घोषणा उन्होंने बिरौल स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता में की। गौरतलब है कि पहले यहां से उनके भाई संतोष सहनी वीआईपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। इससे पहले राजद ने अफजल अली खान को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

    Hero Image

    विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी। (फाइल फोटो) 

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा जिले के चर्चित विधानसभा सीट गौड़ाबौराम से आईएनडीआईए समर्थित वीआईपी प्रत्याशी संतोष सहनी ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। मंगलवार की शाम वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बिरौल सुपौल बाजार के जिरात स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा कर दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हम बटेंगे तो भाजपा को फायदा होगा। तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। पहली बार अतिपिछड़ा मल्लाह के बेटा को उप-मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा हुई है। हमें सरकार बनाकर आगे चलना है। 

    उन्होंने कहा कि अफजल अली खान बात नहीं माने, हम लोग अंतिम समय तक इंतजार किया। लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद हमने अपने भाई गौड़ाबौराम के प्रत्याशी संतोष सहनी से बात की।

    उन्होंने माना है कि हम जो निर्णय लेंगे उसके साथ वे खड़ा होंगे। इस सीट पर वीआईपी प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ेंगे। हम आईएनडीआईए के राजद प्रत्याशी अफजल अली खान को अपना समर्थन देते हैं।

    एनडीए को रोकना हमारा मकसद

    आईएनडीआईए की सरकार बनाने के लिए हमने अपने भाई की कुर्बानी दी है। हम नहीं चाहते हैं कि यहां से भाजपा जीते, एनडीए की सरकार बने। हमारा एक ही मकसद है एनडीए को रोकना। बता दें कि अफजल अली गौड़ाबौराम से राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। 

    हालांकि तीन नवंबर को राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगलीलाल मंडल ने पत्र जारी कर अफजल अली खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया था। मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव एक बड़ी लड़ाई है।

    भाजपा को भगाना है। बिहार को बचाने की लड़ाई है। इस नाते दोनों लोगों को लड़ने की जगह एक की कुर्बानी दी है। मौके पर वीआईपी प्रत्याशी संतोष सहनी, जिलाध्यक्ष बिनोद बंपर आदि मौजूद थे।