Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्द कहने वाले को पुलिस ने दरभंगा से किया गिरफ्तार

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:21 AM (IST)

    Darbhanga News राहुल गांधी-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दरभंगा पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है। उससे पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    अपशब्द कहने के मामले में गिरफ्तार आरोपित मो. रिजवी उर्फ राजा। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा दौरान अपशब्द कहने के मामले में सिमरी थाने की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शेष को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर थाने ने की जांच

    सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अपशब्द कहने का जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, उसकी जांच साइबर थाने की ओर से की गई। इसमें कुछ को सत्यापित किया गया है। इस आधार पर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की भवानीपुर पंचायत के भपुरा निवासी अनीश कुरैशी के पुत्र मो. रिजवी उर्फ राजा (25) को गिरफ्तार किया गया है।

    स्वागत मंच से अपशब्द का प्रयोग

    बता दें कि बुधवार को वोटर अधिकार यात्रा दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव आदि आइएनडीआइ नेता के स्वागत में सिमरी थाना क्षेत्र के अतरबेल बिठौली चौक पर बने मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया था।

    भाजपाइयों ने कराई प्राथमिकी

    जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुआ था। इसे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गंभीरता से लिया। दरभंगा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने साइबर और सिमरी थाने में प्राथमिक के लिए आवेदन दिया। इसमें एसएसपी के निर्देश पर सिमरी थाने में प्राथमिक की गई। मामले में कांग्रेस नेता मो. नौशाद सहित अन्य को आरोपित किया गया है ।

    वीडियो जारी कर मांगी माफी

    उधर, मो. नौशाद ने इंटरनेट मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया है। इसमें घटना को लेकर माफी मांगी है। कहा है कि इस घटना को एक किशोर के द्वारा घटित किया गया है। जिसे लोगों ने धुनाई भी की है। मंच से लोगों ने विरोध भी किया था।

    इस बीच भाजपा हमलावर हो गई। उसने राजनीति में इस तरह की चीजों को गलत कहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी नींदा की है।