मिथिला विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए विशेष व्यवस्था, नहीं लगाना होगा दरभंगा का चक्कर
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने स्टूडेंट हेल्पलाइन का उद्घाटन किया। अब छात्र माइग्रेशन और प्रोविजनल सर्टिफिकेट जैसे काम ऑनलाइन कर सकेंगे। यह पोर्टल 20 अगस्त 2025 से शुरू होगा और छात्रों को कई सुविधाएं मिलेंगी। छात्र अपनी एप्लिकेशन की स्थिति भी जान पाएंगे।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और मधुबनी के छात्र-छात्राओं की समस्याएं अब आनलाइन माध्यम से दूर होगीं। इसके लिए गुरुवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने स्टूडेंट हेल्पलाइन सह आनलाइन पोर्टल लांच किया।
इस पोर्टल को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और तत्काल विद्यार्थियों के माइग्रेशन एवं प्रोविजनल प्रमाण पत्र 20 अगस्त 2025 से आनलाइन माध्यम से पोर्टल से प्राप्त किया जा सकेगा।
बता दें कि यह व्यवस्था ड्यूल मोड यानी आनलाईन और आफलाइन (काउंटर ) के माध्यम से लागू होगी, जो समयानुसार क्रमशः आनलाईन माध्यम से पूर्णतया लागू कर दिया जाएगा। इस पहल से विद्यार्थियों द्वारा मूल उपाधि के लिए आवेदन भी आनलाइन मोड से प्राप्त किया जाएगा और मूल उपाधि पत्रों के जांचोपरांत संबंधित छात्र के पते पर प्रेषित करने की सुविधा होगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए परीक्षा अनुभाग का कार्यान्वयन बेहद आसान और पारदर्शी बनाया गया है।विद्यार्थी अपने लागिंन आईडी से अपने कार्य की स्थिति ( वर्क इन प्रोग्रेस) की भी जानकारी समय-समय ले सकेंगे।
किसी कागजात अथवा दस्तावेज़ की अपूर्णता अथवा कमी की सूचना विद्यार्थियों के मेल आईडी पर परीक्षा विभाग द्वारा भेजा जाएगा। आनलाइन माध्यम से प्राप्त औपबंधिक प्रमाण- पत्र छह माह तक मान्य होगा, जो इस पोर्टल का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है। विद्यार्थी अपनी आवश्यकता अनुसार पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके साथ ही प्रवजन प्रमाण- पत्र केवल एक बार ही डाउनलोड किया जा सकेगा। यह ध्यान देना जरूरी है कि यदि आनलाइन माध्यम से माइग्रेशन ले लिया गया है, तो आफलाइन माध्यम से पत्र नहीं प्राप्त किया जाएगा।
छात्र - छात्राओं की सुविधा के मद्देनजर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 17 अगस्त से आपरेशनल वीडियो अपलोड कर दिया जाएगा, जिससे सभी सुविधानुसार पोर्टल को संचालित करना सीख पाएंगे।
वीडियो द्वारा उन्हें आवश्यक दस्तावेज़ की भी सूचना प्राप्त होगी। पोर्टल लांच के अवसर पर प्रभारी कुलसचिव , अध्यक्ष छात्र कल्याण, परीक्षा नियंत्रक, उप - परीक्षा नियंत्रक जनरल, उप - परीक्षा नियंत्रक प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी, वित्त पदाधिकारी, चीफ प्राक्टर , भू - संपदा पदाधिकारी, आईटी सेल प्रभारी, साफ्टवेयर इंजीनियर आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।