पत्नी ने देवर के साथ रहने की जताई इच्छा, बौखलाए बड़े भाई ने छोटे के सिर में मार दी गोली
बिहार के शिकारगंज में एक बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वजह थी छोटे भाई का बड़े भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस बरामद किए हैं। मृतक की भाभी ने पहले अपने देवर के साथ रहने की इच्छा जताई थी जिसके बाद भाइयों के बीच दुश्मनी बढ़ गई थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, चिरैया (पूर्वी चंपारण)। शिकारगंज थाना क्षेत्र के कोहवरवा गांव में गुरुवार की रात बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी प्रभु साह के 26 वर्षीय पुत्र अमोद साह के रूप में हुई है।
वहीं, घटना को अंजाम देने का आरोप उसके बड़े भाई मनोज साह पर लगा है। घटना की सूचना मिलते ही शिकारगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई।
पुलिस ने मौके से एक लोडेड मैगजीन के अलावा एक खाली कारतूस भी बरामद किया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फारेंसिक साइंस लैब की टीम को भी बुलाया गया है। टीम घटनास्थल से सबूत जुटाने में लगी है।
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार अमोद का अपने बड़े भाई मनोज साह की पत्नी के साथ प्रेम संबंध था। इसके कारण दोनों भाइयो में लंबे समय से तनाव चल रहा था। बताया जाता है कि कुछ महीने पहले अमोद अपनी भाभी को लेकर फरार हो गया था।
पुलिस की मदद से जब महिला को लाया गया तो उसने कोर्ट में अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने देवर के साथ रहने की इच्छा जताई थी। इसके बाद दोनों भाइयों के बीच की दुश्मनी बढ़ गई थी।
गुरुवार की रात जब अमोद अपनी भाभी के साथ घर में सो रहा था तभी आरोपित मनोज साह वहां पहुंचा और उसने अमोद के सिर में गोली मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनते ही परिवार के लोग और पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अमोद की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित मनोज साह पंजाब में रहकर मजदूरी करता है। वह अपने तीन बच्चों को पंजाब में ही छोड़कर छह-सात दिन पूर्व गांव आया और छुपकर रहने लगा। वह मौके की तलाश में था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के बाद मृतक अमोद की भाभी के बयान पर मनोज साह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में सहयोग करने वाले एक व्यक्ति को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। इधर, मृतक अमोद साह के शव को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को उसके स्वजनों के हवाले कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।