Accident News: अनियंत्रित ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, 19 तीर्थ यात्री घायल... 5 की हालत गंभीर
पूर्वी चंपारण के केसरिया थानाक्षेत्र के खटोलवा गवंद्री से हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस का उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के हाफिजपुर थानाक्षेत्र के अकड़ोली के पास एक्सीडेंट हो गया और बस अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में 19 श्रद्धालु घायल होने की खबर सामने आई है और इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

संवाद सहयोगी, मोतिहारी। Bus Accident: पूर्वी चंपारण के केसरिया थानाक्षेत्र के खटोलवा गवंद्री से हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के हाफिजपुर थानाक्षेत्र के अकड़ोली के पास अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में 19 श्रद्धालु घायल हो गए।
घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पांच श्रद्धालुओं की हालत को गंभीर स्थिति में मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। फिलहाल घायलों की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।
ट्रक के चालक ने मारी टक्कर
बताया गया है कि केसरिया थानाक्षेत्र के गांव खटोलवा गवंद्री से श्रद्धालुओं को लेकर एक बस 29 फरवरी को धर्म यात्रा पर लेकर निकली थी। अयोध्या, वृंदावन के बाद हरिद्वार के लिए जा रही थी। इसी बीच सोमवार करीब तीन बजे जब बस थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एनएच-09 पर गरौली के पास पहुंची तो अनियंत्रित ट्रक के चालक ने उसमें टक्कर मार दी।
ये लोग हुए घायल
दुर्घटना में बस में सवार खटोलवा गवंद्री निवासी सिपाही सैनी, मीरा देवी, जयनंदन सहनी, परजा देवी, सुमित्रा देवी, यशोदा देवी, लालमति देवी, शिरमिखा देवी, बिंदु देवी, कुसुम देवी, जवाहर सहनी, रामदेव सहनी, राजेंद्र महतो, रामा सहनी, मुन्नी देवी, मालती देवी सहित कुल 19 लोग घायल हो गए।
हापुड़ के जिला अस्पताल में 11 व हापुड़ के गढ़ रोड स्थित सीएचसी में तीन घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं, रामदेव सहनी, राजेंद्र महतो, रामा साहनी, मुन्नी देवी और मालती देवी को मेरठ भेजा गया है।
हर साल श्रद्धालुओं का निकलता है जत्था
ग्रामीणों के मुताबिक गांव से हर साल श्रद्धालुओं का जत्था धर्म यात्रा के लिए निकलता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी श्रद्धालु यात्रा पर निकले थे। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी की स्थिति है। गांव से घायलों के स्वजन हापुड़ व मेरठ के लिए रवाना हुए हैं। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।