Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motihari News: बाइक मालिक को थप्पड़ मारने पर महिला ASI निलंबित, पुलिस की गाड़ी चलाने वाले प्राइवेट चालक पर केस

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:36 AM (IST)

    Bihar Crime News Hindi मोतिहारी में वाहन जांच के दौरान एक बाइक मालिक को थप्पड़ मारने के आरोप में महिला दारोगा प्रियंका कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने यह कार्रवाई की। पुलिस वाहन चला रहे निजी चालक अमन कुमार के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    Hero Image
    जांच के दौरान बाइक मालिक पर थप्पड़ जड़ने के मामले में महिला दारोगा निलंबित

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। वाहन जांच के दौरान बाइक मालिक पर थप्पड़ जड़ने के मामले में नगर थाना की महिला दारोगा को पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    वहीं पुलिस वाहन चला रहे चालक के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि इंटरनेट मीडिया पर शहर के कुंवारी देवी चौक पर बाइक जांच के दौरान एक व्यक्ति पर थप्पड़ चलाने का वीडियो प्रसारित हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दै निक जागरण ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो में दिख रहा है कि वाहन जांच के दौरान महिला दारोगा प्रियंका कुमारी व पुलिस वाहन चला रहा प्राइवेट चालक अमन कुमार बाइक चालक के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।

    बाइक चालक पर थप्पड़ भी जड़ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं चालक के खिलाफ नगर थाना पुलिस निरीक्षक के रवि रंजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    क्या बोले एसपी?

    एसपी ने कहा है कि आम आदमी पर हाथ चलाना गलत है। पुलिस द्वारा किए गए इस दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने के बाद उपरोक्त कार्रवाई की गई है।

    एसपी ने स्पष्ट किया है कि पुलिसकर्मी आम लोगों के साथ शालीनता से पेश आएं। किसी के साथ भी अमर्यादित भाषा का उपयोग नहीं करें।