Nepal Gen Z Protest: विभिन्न देशों के दूतावासों ने नेपाल के हालात पर जताई चिंता, कहा- हिंसा से हम सभी बेहद दुखी
Nepal Gen Z Protest विगत तीन दिनों से जारी हिंसा और प्रदर्शन के बीच आस्ट्रेलिया फिनलैंड फ्रांस जापान कोरिया यूके नार्वे जर्मनी स्विट्जरलैंड और अमेरिका के दूतावासों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें कहा है कि काठमांडू समेत नेपाल के विभिन्न स्थानों पर हिंसा से हम सभी दुखी हैं। इससे प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

जागरण संवाददाता, वीरगंज (नेपाल)। Nepal Gen Z Protest : नेपाल में आस्ट्रेलिया, फिनलैंड, फ्रांस, जापान, कोरिया, यूके, नार्वे, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, और अमेरिका के दूतावासों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वहां के हालात पर चिंता जताई है। दिए गए संयुक्त वक्तव्य में कहा है कि काठमांडू समेत नेपाल के विभिन्न स्थानों पर हिंसा से हम सभी बेहद दुखी हैं।
प्रदर्शन के दौरान हिंसा में जान-माल की क्षति हुई है। हम सभी पीड़ितों के परिवार और सभी प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
हमारी सरकारें शांतिपूर्ण सभा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सार्वभौमिक अधिकारों के प्रति अपने दृढ़ समर्थन की पुष्टि करती हैं। हम सभी पक्षों से संयम बरतने, हिंसा को रोकने और इन मौलिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।