रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक बनेगा सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, 40000 करोड़ खर्च होंगे
रक्सौल से हल्दिया तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के डीपीआर को तैयार करने के निर्देश से स्थानीय लोगों में खुशी है। सांसद संजय जायसवाल ने प्रधानमं ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूच)। सीमावर्ती शहर रक्सौल से हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का डीपीआर तैयार करने के निर्देश से स्थानीय लोगों में हर्ष है। सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी को पत्र देकर आभार व्यक्त किया है।
इसकी जानकारी विधायक प्रमोद सिन्हा ने दी। बताया कि अंतरराष्ट्रीय महत्व के शहर के चौमुखी विकास के लिए सांसद डॉ. जायसवाल चिंतित रहते हैं। उनके प्रयास से रक्सौल को बड़ी सौगात मिली है। बिहार के रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनेगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसका डीपीआर तैयार करने का आदेश जारी कर दिया है। उक्त पथ समय सीमा के अंदर अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार बनकर तैयार हो जाएगा।
बता दें कि दो वर्ष पूर्व बक्सर में सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा मंत्री नितिन गडकरी ने की थी। जिसमें बताया था कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनने से नेपाल बॉर्डर पर स्थित पूर्वी-पश्चिमी चंपारण जिले के लोगों को लाभ मिलेगा।
40000 करोड़ रुपये होंगे खर्च
देश में केंद्र सरकार 10 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने जा रही है। इसमें रक्सौल से हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। इसकी लंबाई करीब 692 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण में 40 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।
बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. जायसवाल व विधायक सिन्हा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र की जनता को इस नए एक्सप्रेस-वे का लाभ मिलेगा।
एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट
इसके अलावा गोरखपुर से सिलीगुड़ी, वाराणसी से कोलकाता, पटना-आरा-सासाराम, पटना से बेतिया, बकरपुर से डुमरिया, पटना रिंग रोड, मुंगेर से मिर्जा चौकी, आमस से दरभंगा और पटना-आरा-बक्सर के बीच भी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि सभी रोड बनने के बाद बिहार का हाईवे नेटवर्क अमेरिका के जैसा हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।