Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी की सभा में D एरिया में घुसे तीन संदिग्ध, हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

    PM Modi Bihar Visit प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने मोतिहारी के गांधी मैदान आए थे। शुक्रवार को आयोजित उनकी सभा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के बाद भी तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में अति सुरक्षा घेरा (डी एरिया) में प्रवेश कर गए। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को तत्काल हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रहे हैं।

    By Sanjay K Upadhyay Edited By: Ajit kumar Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:20 PM (IST)
    Hero Image
    मोतिहारी में सभा को संबोधित करते पीएम मोदी। सौ. इंटरनेट मीडिया

     जागरण संवाददाता, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। PM Modi Bihar Visit: मोतिहारी के गांधी मैदान में शुक्रवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक अति सुरक्षा घेरा (डी एरिया) में प्रवेश कर गए थे। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तीनों को तत्काल हिरासत में ले लिया। तीनों से सघन पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिरासत में लिए जानेवालों में सुगौली के जितेंद्र तिवारी, घोड़ासहन के विक्रांत गौतम व पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर प्रखंड के रविकांत शामिल हैं। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। संबंधित थानों से तीनों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

    सभा के दौरान बुलेट की चाबी रिंग के साथ पकड़ा गया पूर्व सैनिक

    मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में जाने के दौरान सुरक्षा जांच के क्रम में ही एक पूर्व सैनिक बुलेट से बनी चाबी रिंग के साथ पकड़ा गया। सभा में प्रवेश के लिए जांच के क्रम में उसके पास से चाबी रिंग मिली। पकड़ा गया पूर्व सैनिक रामायण दास शहर के श्रीकृष्णनगर का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही चाबी रिंग में लगे बुलेट की भी जांच की जा रही है। बताया गया है कि जो बुलेट मिला है, वह पिस्टल की गोली के आकार का है। आवश्यक पूछताछ व सत्यापन करने के बाद पुलिस ने पूर्व सैनिक को छोड़ दिया है।