Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉर्डर पर नाबालिग को यूपी ले जा रहा युवक धराया, फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर की थी दोस्ती

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 09:13 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण के रक्सौल में एक युवक को नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा गया जिस पर उसे उत्तर प्रदेश ले जाने का आरोप है। युवक ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की को फंसाया था। एसएसबी और स्वयंसेवी संगठनों ने उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि युवक ने फर्जी नाम से लड़की को फंसाया था। लड़की के माता-पिता ने नेपाल में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    Hero Image
    हिंदू बनकर नेपाल की लड़की को फंसाया, बॉर्डर पार करने दौरान धराया।

    जासं, पूच (रक्सौल)। Bihar Crime: बिहार में नेपाल की सीमा पर स्थित रक्सौल जिले में शहर के मुख्य पथ पर पैदल जा रहे एक युवक को नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा गया है। आरोप है कि नाबालिग को युवक अपने साथ यूपी ले जा रहा था। आरोपी ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पीड़िता से दोस्ती की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, एसएसबी चेक पोस्ट के समीप सोमवार को एसएसबी 47वीं बटालियन व स्वंयसेवी संगठनों ने नेपाल से भारत पैदल आ रहे एक युवक के साथ एक नाबालिग लड़की को अभिरक्षा में लिया है। इसकी जानकारी रेस्क्यू अभियान के मानव तस्करी रोधी इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर विकास कुमार ने दी।

    उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर 47वीं वाहिनी की टीम ने जांच की। इस दौरान संदेह के आधार पर आरोपी युवक और नाबालिग को रोका गया था।

    प्रारंभिक पूछताछ में संभावित मानव तस्करी का मामला प्रतीत हुआ। गहनता से अलग-अलग पूछताछ करने पर पता चला कि मोहम्मद समीर उर्फ आकाश नाम का सहारा लेकर नाबालिग को जाल में फंसाकर भारत ले जा रहा था।

    फूट-फूटकर रोने लगी नाबालिग

    नाबालिग लड़की को मानव तस्करी के खतरों की जानकारी दी गई, तो लड़की फूट-फूटकर रो पड़ी। बताया कि आकाश नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आरोपी ने अपने जाल में फंसाया था। वह उसे उत्तरप्रदेश ले जा रहा था। उसे किस जगह जाना था, इसकी जानकारी तक नहीं थी।

    आरोपित युवक के पास से मोबाइल बरामद हुआ है। फोन में आकाश के नाम से बनी आईडी से कई लड़कियों से दोस्ती का डाटा भी मिला है। इस संबंध में जब नाबालिग के माता-पिता से संपर्क किया गया, तो पता चला कि उसके माता-पिता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन बर्दीबास, महोत्तरी, नेपाल में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    इसके बाद नाबालिग और आरोपी युवक को आगे की कार्रवाई के लिए इनरवा पुलिस चौकी, बीरगंज (नेपाल) को सौंप दिया गया।

    इस रेस्क्यू अभियान में मानव तस्करी रोधी इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर विकास कुमार के अलावा सहायक उप निरीक्षक खेमराज, हवलदार अरविंद द्विवेदी, महिला सिपाही शालिनी सिंह, सोनाली कुमारी और स्वच्छ रक्सौल से रणजीत सिंह एवं साबरा खातून और माइती नेपाल से गोमा और अनीशा आदि शामिल थे।

    रक्सौल : नेपाल में गांजा के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

    नेपाल के सीमावर्ती बारा जिला पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान बारा जिला के सिमरौनगढ़ नगरपालिका सात मलाही टोला निवासी 34 धर्मेंद्र सहनी के रुप में हुई।

    इसकी जानकारी बारा जिला पुलिस कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। बताया है कि शुक्रवार को पथलैया पुलिस चौकी से प्रहरी नायब निरीक्षक बब्बी बम्जन के नेतृत्व में टीम गश्त लगा रही थी।

    इस दौरान जीतपुर सिमरा उपमहानगरपालिका वार्ड संख्या एक स्थित पथलैया चौक पर चेकिंग किया जा रहा था। जहां नारायणघाट से बीरगंज आ रही एक यात्री बस संख्या ना 8 ख 7346 की तलाशी ली गई।

    तलाशी के दौरान धंधेबाज सहनी के पास रखे एक काले झोला में छुपाकर रखा गया 10 किलो 778 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले की जांच कर रही है।