Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदन-कानन एक्सप्रेस से 47 किलो चांदी के आभूषण जब्‍त, बंगाल निवासी दो तस्‍कर गया जंक्‍शन पर गिरफ्तार

    By Prashant KumarEdited By:
    Updated: Wed, 13 Oct 2021 08:11 AM (IST)

    गया जंक्शन पर सोमवार की रात आरपीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली। आरपीएफ (Railway Protection Force) व सीआइबी (Central Investigation Bureau) ने अप नंदन कानन एक्सप्रेस से दो लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों यात्री पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

    Hero Image
    चांदी के आभूषण और तस्‍कर के साथ आरपीएफ टीम। जागरण।

    जागरण संवाददाता, गया। गया जंक्शन पर सोमवार की रात आरपीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली। आरपीएफ (Railway Protection Force) व सीआइबी (Central Investigation Bureau) ने अप नंदन कानन एक्सप्रेस से दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से करीब 47 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए गए। आरपीएफ के उपनिरीक्षक विक्रमदेव सिंह ने बताया कि 02815 नंदन कानन एक्सप्रेस के कोच एस-4 से दो यात्रियों को कई छोटे बैग व झोले के साथ संदिग्ध अवस्था में उतरकर जाते देखा गया। संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर दोनों घबरा गए। तलाशी ली गई तो चांदी के आभूषण मिले। पकड़े गए दोनों यात्री पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता से आए थे गया

    आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार दोनों यात्रियों से यात्रा संबंधित व जीएसटी इनवायस आदि मांगे गए, लेकिन उन लोगों ने कुछ नहीं प्रस्तुत किया। उनकी पहचान पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाने के चक्रम नगर निवासी विश्वरंजन मन्ना व शुभाशीष मेती के रूप में की गई है। पूछताछ में बताया कि कोलकाता से चांदी के आभूषण लेकर पश्चिम मेदिनीपुर आए। पश्चिम मेदिनीपुर से गाड़ी में सफर कर रहे थे। उन्हें गया में आभूषण की आपूर्ति करनी थी। चांदी के आभूषणों के संबंध में उन्होंने बताया कि इनका जीएसटी नहीं भरा है। इस कारण से आरपीएफ ने आभूषणों को जब्त कर लिया है। जब्त आभूषण को आगे की कार्रवाई के लिए सहायक आयुक्त कस्टम एवं सर्विस टैक्स, प्रमंडल गया के सुपुर्द किया जाएगा।

    एयरपोर्ट में पकड़ा गया था सोना

    कस्‍टम अधिकारियों ने हाल में पटना एयरपोर्ट पर सोना पकड़ा था। तस्‍कर सोनी दांत बना मुंह में छिपाकर ला रहा था। इसके बाद मुजफ्फरपुर में दो करोड़ रुपये से अधिक का साेना जब्‍त किया गया था। डीआरआइ की टीम ने गुप्‍त सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी। बताया जाता है कि बरमा से सोने की बिस्‍कुट बिहार के रास्‍ते दिल्‍ली भेजी जा रही थी।