Gaya News: कबाड़ की दुकान में लगी आग, बगल का 4 मंजिला मकान प्रभावित, 50 लाख के नुकसान का दावा
गया के मानपुर में एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग ने पास के एक घर को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे लाखों का नुकसान हुआ। दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। कबाड़ दुकान के लाइसेंस की भी जांच की जा रही है।

संवाद सूत्र, मानपुर (गयाजी)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 52 स्थित गुलाब बाग मोहल्ले में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। आग कबाड़ की दुकान से शुरू हुई, लेकिन नुकसान उसके बगल में स्थित दुबे पैथोलैब के मालिक ललन दुबे के चार मंजिला मकान को हुआ। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। मकान मालिक ने 50 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का दावा किया है।
दुबे के मुताबिक, रात करीब 12 बजे कबाड़ की दुकान में आग लगी। इसका एहसास तब हुआ जब एक बजे उनके घर का एसी जोरदार धमाके के साथ फट गया। आवाज सुनकर उनकी नींद खुली तो देखा कि आग कबाड़ दुकान से फैलकर उनके घर को अपनी चपेट में ले चुकी थी। आनन-फानन में परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया। गैस सिलेंडर भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन तब तक आग पूरे घर को लील चुकी थी।
मकान मालिक दुबे ने बताया कि चार एसी, सोना-चांदी के गहने, महंगे कपड़े, फर्नीचर, पानी की टंकी, खिड़कियां, बेड, पंखे, वायरिंग, कूलर, दरवाजे सब कुछ जलकर राख हो गया। आग इतनी भयावह थी कि कुछ भी नहीं बचा। फायर ब्रिगेड को सूचना एक बजे मिली। लेकिन टीम दो बजे मौके पर पहुंची।
अधिकारी संजय सिंह के मुताबिक चार दमकल की गाड़ियों और 24 फायरकर्मियों की मदद से आग पर तीन बजे तक काबू पाया गया था। लेकिन कुछ देर बाद फिर से आग भड़क गई। इसके बाद टीम को दोबारा मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का काम अब भी जारी है।
इधर, मानपुर अंचल अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि आग कबाड़ की दुकान में लगी। लेकिन नुकसान बगल वाले मकान को हुआ है। शुरुआती तौर पर नुकसान बहुत बड़ा लग रहा है। उन्होंने कहा कि आवासीय इलाके में कबाड़ की दुकान का संचालन जांच का विषय है। जिस मकान में दुकान है। वह सत्येन्द्र सिंह का बताया जा रहा है। कबाड़ मालिक को बुलाया जा रहा है। आगे कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मुहल्ले के लोगों को भी कबाड़ की दुकान की सूचना देनी चाहिए थी। वहीं फायर अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कबाड़ की दुकान का लाइसेंस नहीं लिया गया था। गली के अंदर होने की वजह से कबाड़ की दुकान की जानकारी हमें नहीं मिल सकी। यह गलत है। मकान मालिक को भी पहल कर सूचना देनी चाहिए थी। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।