Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पितृपक्ष मेला में गया जंक्शन पर यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधाएं, रेलवे ने पूरी की तैयारी

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:52 PM (IST)

    गया जंक्शन पितृपक्ष मेला के लिए तैयार है। यात्रियों की सुविधा के लिए बैठने पेयजल और प्रकाश की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं सफाई व्यवस्था की गई है और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं। टिकट बुकिंग काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई है। पितृपक्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    पितृपक्ष मेला में गया जंक्शन पर यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधाएं। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, गयाजी। पितृपक्ष मेला को लेकर गया जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार को मेला का विधिवत उद्घाटन होगा।

    इसके बाद 21 सितंबर तक लाखों की संख्या में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सहज और सुविधाजनक यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने बहुपक्षीय कार्य योजना को लागू कर दिया है।

    डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना की दिशा-निर्देशन में गया जंक्शन के मुख्य भवन के यात्री होल्डिंग एरिया में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ पेयजल बूथ, पंखे, चार्जिंग प्वाइंट और बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

    स्टेशन परिसर को अवरोध मुक्त कर दिया गया है ताकि यातायात सुगम हो। यात्री सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थायी दो-तरफा मार्ग बनाए गए हैं, जिससे भीड़ का दबाव नियंत्रित रहे।

    प्रतीक्षालयों, वेटिंग हाल और शौचालयों की मरम्मत कर उन्हें उपयोग योग्य बनाया गया है। यात्री सुविधाओं का योजनात्मक चित्र भी प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया गया है।

    स्वास्थ्य शिविर, ट्रेन सूचना बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली होगी लगातार

    पितृपक्ष मेले को लेकर गया जंक्शन पर स्वास्थ्य सेवाओं के तहत प्राथमिक उपचार केंद्र और अस्थायी स्वास्थ्य शिविर स्थापित कर दिए गए हैं। रेल प्रशासन की ओर से सिविल सर्जन राजाराम प्रसाद से समन्वय स्थापित कर मेडिकल टीमों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म और ट्रैक की नियमित सफाई व्यवस्था लागू कर दी गई है। सभी प्रमुख स्थानों पर कूड़ेदान, अग्निशमन यंत्र और पेयजल की सुविधा उपलब्ध है।

    यात्रियों की जानकारी के लिए प्लेटफार्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन सूचना बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली और सीसीटीवी लगाए गए हैं। तीर्थ क्षेत्र में भी अस्थायी कैमरे लगाए गए हैं। लाइटिंग, पंखे और चार्जिंग प्वाइंट्स की पर्याप्त व्यवस्था यात्रियों की सुविधा में सहायक होगी।

    24 घंटे रेल व पुलिस प्रशासन की होगी तैनाती

    गया जंक्शन पर पितृपक्ष मेला को लेकर रेल टिकट बुकिंग एवं आरक्षण काउंटरों की संख्या बढ़ा दी गई है तथा मे आई हेल्प यू बूथों पर टीसी स्टाफ की तैनाती कर दी गई है।

    भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर अंतिम समय में प्लेटफार्म परिवर्तन से बचने की व्यवस्था की गई है। आरपीएफ-जीआरपी की 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित की गई है और वाहन प्रवेश-निकास के लिए बैरिकेडिंग की गई है। अनधिकृत पार्किंग पर रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी दल सक्रिय कर दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner