Gaya News: बोधगया में राज्य अतिथि गृह बनकर तैयार, कब होगा उद्घाटन?
Gaya News बोधगया में राज्य सरकार द्वारा गया मकाओ कुआ नाम से एक अत्याधुनिक अतिथि गृह बनकर तैयार हो गया है। अति विशिष्ट व्यक्तियों के विश्राम के लिए निर्मित इस गृह में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। उद्घाटन का इंतजार है जिसके अप्रैल के अंत तक होने की संभावना है। इसके खुलने से बोधगया आने वाले महत्वपूर्ण लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, गया। Gaya News: मोक्ष और ज्ञान की भूमि पर सालों भर अति विशिष्ट व्यक्ति, राष्ट्राध्यक्षों का आगमन होता है। उनके भ्रमण करने के बाद विश्राम करने को लेकर आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन की जरूरत थी। इसी उदेश्य को पूर्ति करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की राज्यांश की मदद से बोधगया में राज्य अतिथि गृह का निर्माण कराया गया। राज्य अतिथि गृह बनकर तैयार हो गया।
बताया गया कि राज्य अतिथि गृह में आरामदेह कमरा, लान, वृहद पार्किंग, साइंस सिटी, सभी कमरा, लान, सूट कमरा की व्यवस्था है। सभी पूरी तरह वातानुकूलित है। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। कई मंजिला भवन में लिफ्ट के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी गई है।
राज्य अतिथि गृह बनकर तैयार हो गया है। अब राज्य अतिथि गृह का उदघाटन का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में हीं राज्य अतिथि गृह का उदघाटन करेंगे। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयार की जा रही है। उदघाटन के बाद राज्य अतिथि गृह में सुविधाएं मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।