युवती को लेकर फरार हो गया जदयू नेता का बेटा, औरंगाबाद पुलिस ने कहा- दो दिनों में लाएं वापस
जदयू नेता (JDU Leader) के बेटे पर युवती के अपहरण का आरोप लगाया गया है। जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे विजय कुमार सिंह के पुत्र नंदन कुमार पर युवती के अपहरण करने की प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज कराई गई है।

औरंगाबाद, जागरण संवाददाता। जदयू नेता (JDU Leader) के बेटे पर युवती के अपहरण का आरोप लगाया गया है। जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे विजय कुमार सिंह के पुत्र नंदन कुमार पर युवती के अपहरण करने की प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज कराई गई है। कर्मा रोड निवासी एक महिला ने पुत्री के अपहरण का आरोप नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह रोड पुरानी काजी मोहल्ला निवासी नंदन कुमार पर लगाया है। युवती का मोबाइल आरोपित के घर से बरामद हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जदयू नेता को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है। कहा है कि वह युवती को उपस्थित कराए।
कैफे जाने की बात कह कर निकली थी युवती
प्राथमिकी में युवती की मां ने आरोप लगाया है कि नंदन कुमार उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गया है। दरअसल उनकी बेटी बुधवार को कैफे जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन लौट कर नहीं आई। काफी खोजबीन की तो पता चला कि नंदन ने उसका अपहरण कर लिया है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि घटना बुधवार रात की है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। युवती का मोबाइल विजय सिंह के घर से बरामद किया गया है। हालांकि उस मोबाइल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पुलिस नंदन और युवती के मोबाइल का काल डिटेल्स खंगाल रही है। साथ ही जदयू नेता को कहा है कि दो दिनों के अंदर नंदन को युवती के साथ पुलिस के सामने पेश करें।
औरंगाबाद में गौ रक्षा दल के नेता पर हमला
रफीगंज निवासी सह गौ रक्षा दल जिलाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता उर्फ योगी पर जानलेवा हमला किया गया है। संजय ने शुक्रवार को थाना में आवेदन देते हुए बताया कि दोपहर करीब दो बजे राजा बिगहा पुल के पास खड़ा था (जहां पर वर्तमान में मछली बिकता है) ठीक उसी समय गो कसी के लिए एक पिकअप पर पशु लाने की सूचना मिली। पशु तस्कर का लाइनर जो पहले आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। साथियों ने मुझ पर हमला बोल दिया एवं पिस्टल दिखाकर मेरे सामने पशु लदे गाड़ी को ले भागा। साथ ही जान से मारने की धमकी दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी हम बाहर हैं आवेदन नहीं पढ़े हैं। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।