Lalu Yadav Family: गयाजी में लालू परिवार ने किया पिंडदान, तेजस्वी बोले- पिता की इच्छा पूरी हुई
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार ने पितृपक्ष के अवसर पर गयाजी में विष्णुपद मंदिर में पिंडदान किया। राबड़ी देवी तेजस्वी यादव और भाग्यश्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कर्मकांड किया। तेजस्वी ने बताया कि लालू जी की इच्छा थी कि वे पितरों के मोक्ष हेतु पिंडदान करें इसलिए परिवार ने यह विधि संपन्न की।

जागरण संवाददाता, गयाजी। पितृपक्ष के अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार मंगलवार को गयाजी पहुंचा और विष्णुपद मंदिर में पिंडदान कर पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और भाग्यश्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत कर्मकांड पूरा किया।
कर्मकांड का संचालन श्री विष्णुपद प्रबंध समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने कराया। पिंडदान के पश्चात् तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। फिर भी उनकी इच्छा थी कि विष्णुपद मंदिर आकर भगवान श्री हरि विष्णु का दर्शन करें और पितरों के मोक्ष हेतु पिंडदान करें।
उन्होंने बताया कि पिताजी की उसी इच्छा को पूरा करने के लिए आज परिवार ने पिंडदान की विधि संपन्न की।
तेजस्वी यादव ने इस मौके पर महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की बात भी उठाई। उन्होंने कहा कि "माई बहन योजना" के कारण ही आज महिलाओं को सरकार की ओर से दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
इसके साथ ही उन्होंने देश और राज्य की मौजूदा परिस्थितियों पर चिंता जताई। तेजस्वी यादव ने प्रार्थना की कि भगवान विष्णु की कृपा से बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से आमजन को राहत मिले।
गयाजी में हर साल पितृपक्ष मेला आयोजित होता है, जहां देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु अपने पूर्वजों के तर्पण और पिंडदान के लिए पहुंचते हैं।
इस बार लालू परिवार के आने से विष्णुपद परिसर में खासा उत्साह देखने को मिला। स्थानीय लोगों और राजद कार्यकर्ताओं ने परिवार के दर्शन कर शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: 14 साल के सुमित के कंधों पर नाना की मुक्ति का बोझ, गयाजी में निभा रहा पितृधर्म
यह भी पढ़ें- Gayaji News: प्रेतशिला वेदी पर सत्तू उड़ाते पिंडदानियों का उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं की आस्था का अनोखा दृश्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।