Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरसन अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा; डीजल पीने से बिगड़ी थी तबीयत

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 05:50 PM (IST)

    गोपालगंज के हरसन अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। आरोप है कि मरीज को सदर अस्पताल से दलाल बहला-फुसलाकर लाए थे। युवक ने डीजल का सेवन कर लिया था। अस्पताल के कर्मचारी घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    हरसन हास्पिटल में इलाज के क्रम में युवक की हुई मौत

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। शहर से सटे पुराना बंजारी रोड स्थित हरसन हास्पिटल में रविवार को एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद स्वजन ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

    वहीं हंगामा के दौरान हरसन हास्पिटल के सभी कर्मी व चिकित्सक मौके से फरार हाे गए। घटना के बाद पीड़ित स्वजन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के दउरा रामपुर गांव निवासी मनान अली करीब एक सप्ताह पूर्व डीजल का सेवन कर लिए थे। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

    वहीं तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से दलाल मरीज को बेहतर उपचार का झांसा देकर हरसन हास्पिटल में लेकर पहुंच गए। यहां मरीज का उपचार चिकित्सक की मौजूदगी में चल रहा था। इसी बीच रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

    मरीज की मौत के बाद स्वजन को बिना जानकारी दिए सभी अस्पताल कर्मी वहां से फरार हो गए। वहीं मृतक युवक के स्वजन ने जब मरीज को देखा तो शक हुआ की उनकी मौत हो गई। इसके बाद स्वजन ने हंगामा करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी।

    वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। स्वजन का आरोप है कि चिकित्सक की तरफ से केवल पैसे की मांग की थी। उपचार में लापरवाही बरतने का कार्य किया गया है। इस कारण मरीज की मौत हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही अस्पताल प्रबंधक से भी पूछताछ कर रही है।

    दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

    हरसन हास्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। वहीं मरीज मनान अली की मौत के बाद उनकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्वजन का कहना है कि पांच साल की बेटी व तीन साल के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया। इसके लिए जिम्मेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner