Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में एनकाउंटर, पुलिस की गोली से घायल हुआ 25000 का इनामी आरोपित

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:51 PM (IST)

    गोपालगंज के बैकुंठपुर में पुलिस और एक इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। लूटपाट के मामले में फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।

    Hero Image
    पुलिस से मुठभेड़ में 25000 के इनामी आरोपित के पैर में लगी गोली। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के समीप मंगलवार की देर शाम लूटपाट के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर इनामी आरोपित ने पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की तो आरोपित के पैर में गोली लग गई। वहीं, जख्मी आरोपित के पास से पुलिस एक पिस्टल दो कारतूस बरामद करने के साथ ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर पहुंची।

    जानकारी के अनुसार, सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव निवासी महावीर यादव पर बैकुंठपुर थाना में लूटपाट के दो मामले दर्ज हैं और वह फरार चल रहा था।

    ऐसे में गोपालगंज पुलिस की तरफ से उसपर 25 हजार इनाम घोषित किया गया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित बंगरा पुल के समीप किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया है।

    इस सूचना के बाद बैकुंठपुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी करते हुए उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया। इसी बीच बजे पुलिस टीम को देखकर आरोपित ने पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग कर की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

    इस दौरान आरोपित पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस टीम पूरी तरह से सुरक्षित है।