Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: बिहार को यूपी से जोड़ने वाली सड़कों पर बढ़ी निगरानी, 43 टीमें तैनात

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 03:46 PM (IST)

    गोपालगंज में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क है। आचार संहिता के पालन, चुनावी खर्च पर नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 43 टीमें तैनात की गई हैं। उत्तर प्रदेश से सटे सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है और वाहनों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के शत-प्रतिशत अनुपालन से लेकर चुनाव के दौरान अधिक चुनावी खर्च पर रोक लगाने व अवैध अस्त्र-शस्त्र, मादक पदार्थ एवं असामाजिक तत्वों पर सूक्ष्म निगरानी प्रारंभ कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच यूपी तथा दूसरे जिलों को जोड़ने वाली सड़कों की जांच को 43 टीमों को तैनात किया गया है। इन टीमों में स्टैटिक सर्विलांस टीम के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। तैनात की जाने वाली टीम हरेक गतिविधि पर कड़ी नजर रखेगी।

    प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान विशेष तौर पर उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे इलाकों में कड़ी चौकसी बरती जाएगी। सीमावर्ती इलाके में वाहनों की आवाजाही पर अधिकारियों की कड़ी नजर रहेगी। साथ ही प्रत्येक इलाके में कड़े सुरक्षा प्रबंध भी किए जाएंगे। यूपी की सीमा से लगे इलाकों के अलावा जिले को प्रदेश के दूसरे जिले से जोड़ने वाले इलाकों पर भी कड़ी चौकसी रखी जाएगी।

    इन स्थानों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम को तैनात किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर ऐसे स्थानों को चिह्नित करने के साथ टीमों को तैनात करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्टैटिक सर्विलांस टीम इस दौरान तैनात किए गए फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रही है।

    49 स्थानों पर बनाया गया चेकपोस्ट

    जिले के कुल 49 स्थानों पर विधानसभा चुनाव के दौरान चेकपोस्ट स्थापित किया गया है। इनमें सात स्थानों पर मल्टी चेकपोस्ट शामिल हैं। तमाम चेकपोस्ट पर प्रशासनिक स्तर पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

    यूपी के देवरिया व कुशीनगर जिले से सटी से जिले की सीमा

    बिहार-यूपी सीमा से जुड़े कुचायकोट, गोपालपुर, कटेया, भोरे, हथुआ व विजयीपुर थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय सीमा मतदान के दिन सील की जाएगी। यह सीमा यूपी राज्य के देवरिया व कुशीनगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई है।

    वहीं, मीरगंज, हथुआ, फुलवरिया, मांझा, बरौली, जादोपुर, सिधवलिया, महम्मदपुर व बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में अंतरजिला सीमा भी मतदान के दिन सील की जाएगी। यह सीमा समीप के सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले हैं।

    इन पथों पर रखी जा रही विशेष निगरानी

    • राजापट्टी मशरख पथ पर।
    • हरदियां-मलमलिया पथ पर।
    • डुमरिया मोड़ के समीप।
    • बरौली-महाराजगंज पथ के चौराहे पर।
    • माधोपुर-बड़हरिया पथ पर।
    • बरौली-धर्मपरसा पथ पर।
    • हरखुआ चीनी मिल क्रासिंग पर।
    • थावे पुराना थाना भवन के पास।
    • पतहरा घाट पर।
    • एनएच 27 पर बथना के पास।
    • पकड़ी-तरेया सुजान पथ पर।
    • कोटनरहवां-गोपालपुर पथ पर।
    • जगतौली पिकेट के पास।
    • भागीपट्टी-समउर पथ पर।
    • पाखोपाली-देवरिया पथ पर।
    • बरी देवरिया-सिवान जिले की सीमा पर।
    • कोयलादेवा पुराने ओपी के समीप।
    • मिर्जापुर बाजार के समीप।