Bihar News: तेजस्वी यादव के लिए युवक ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गोपालगंज में एक युवक द्वारा तेजस्वी यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और वीडियो वायरल करने से राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। युवक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है जिसने तेजस्वी यादव को अपशब्द कहे और धमकी भी दी। राजद नेता इम्तियाज अली भुट्टो ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिले में एक युवक द्वारा बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के लिए अपमानजनक भाषा बोलता नजर आ रहा है। युवक ने न सिर्फ अभद्र टिप्पणी की बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
इस घटना से राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश फैल गया है। पार्टी नेताओं ने इसे सोची-समझी साजिश बताते हुए आरोपी युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल
वहीं, पुलिस की तरफ से प्रसारित वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में युवक तेजस्वी यादव को अपशब्द कहने के साथ ही देख लेने की धमकी भी दे रहा है।
इस मामले को लेकर राजद के प्रदेश महासचिव इम्तियाज अली भुट्टो ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी है।
उन्होंने कहा कि वीडियो के प्रसारित होने से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। वहीं बरौली थानाध्यक्ष अणिमा राणा ने बताया कि इस मामले में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।