Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्त 125 यूनिट बिजली योजना से नए कनेक्शनों की बाढ़, जुगाड़ छोड़ लोग ले रहे वैध कनेक्शन

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:49 PM (IST)

    जहानाबाद में मुफ्त बिजली योजना के चलते नए बिजली कनेक्शनों के लिए आवेदनों की बाढ़ आ गई है। अगस्त से अब तक शहरी क्षेत्र से 455 और ग्रामीण क्षेत्र से 1593 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बहुत से लोग पहले बिल से बचने के लिए जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब मुफ्त बिजली के कारण कनेक्शन लेने में रुचि दिखा रहे हैं।

    Hero Image
    नए बिजली कनेक्शन के लिए एक माह में 2048 आवेदन

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। कुछ समय पहले तक नए कनेक्शन को लेकर इक्के दुक्के लोग बिजली विभाग के कार्यालय में पहुंचते थे। लेकिन जब से सरकार द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की गई है,नए कनेक्शन के लिए आवेदनों की बाढ़ आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिदिन नए कनेक्शन को लेकर बड़ी संख्या में आवेदन पहुंच रहे हैं। एक अगस्त से लेकर अब तक नए कनेक्शन को लेकर शहरी क्षेत्र से 455 व ग्रामीण से 1593 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें जांच के उपरांत शहरी क्षेत्र में 130 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 461 आवेदन रद किए जा चुके हैं।

    अभी जिले में ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 56 हजार तथा शहरी क्षेत्र में 32187 बिजली उपभोक्ता हैं। इतनी बड़ी संख्या में बिजली कनेक्शन को लेकर प्राप्त हो रहे आवेदन को मुफ्त बिजली से जोड़कर देखा जा रहा है।

    विभाग के कर्मियों के अनुसार पहले कई लोग बिजली बिल के कारण जुगाड़ तकनीक से बिजली का उपयोग करते थे, कनेक्शन लेना महंगे का सौदा था। लेकिन जब से सरकार द्वारा मुफ्त बिजली की घोषणा की गई है,उन उपभोक्ताओं को लग रहा है की कनेक्शन लेना हीं बेहतर है।

    खासकर वैसे लोग कनेक्शन लेने के ज्यादा इच्छुक हैं, जिन्हें पता है की खपत 125 यूनिट से ज्यादा नहीं होगी। जब बिजली बिल लगेगा ही नहीं तो फिर चोरी से इसका उपयोग क्यों करना है, ऐसे में लोग कनेक्शन लेने के लिए आवेदन जमा कर रहे हैं।

    हालांकि इस बीच कुछ वैसे लोग भी हैं जो रहते तो एक ही घर में हैं लेकिन अलग कनेक्शन लेकर 125 यूनिट के दायरे में खुद को लाना चाहते हैं। हालांकि जांच के उपरांत उन लोगों का आवेदन रद्द हो रहा है।

    बिजली बिल के साथ पंपलेट देना भी अनिवार्य

    बिजली विभाग द्वारा अपनी योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर भी नई व्यवस्था लागू की गई है। जिसके तहत मीटर रीडिंग करने वाले लोग अपने साथ विभाग की योजनाओं से संबंधित जानकारी का पंपलेट भी लेकर आएंगे।

    जिसके कारण उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की नई योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी। जो लोग बिजली विभाग के कार्यालय में आकर बिल जमा करते हैं उन्हें भी विभाग का पंपलेट उपलब्ध कराना जरूरी है। यानी बिजली विभाग अपनी योजनाओं की हर एक जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की मुहिम भी संचालित कर रही है।