Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jehanabad: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 12 वर्षीय मासूम की मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जामकर काटा बवाल

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 10:35 PM (IST)

    Jehanabad Road Accident News बिहार के जहानाबाद में बभना-शकुराबाद रोड पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बच्ची के पिता और भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने बभना-शकुराबाद रोड को जाम करके जमकर बवाल काटा।

    Hero Image
    अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 12 वर्षीय मासूम की मौत। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में बभना-शकुराबाद रोड पर परसविगहा थाना क्षेत्र के पिंजौर गांव के समीप रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची के पिता व भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे में बच्ची की मौत से आक्रोशित लोगों ने बभना-शकुराबाद पथ को जाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शकुराबाद थाना क्षेत्र के उचिटा गांव निवासी शिक्षक अजय शर्मा रविवार को जहानाबाद से अपने बेटे और बेटी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पिंजौर गांव के समीप मिट्टी लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

    12 साल के मासूम की मौत

    इस हादसे में 12 वर्षीय बच्ची दिव्या कुमारी ट्रैक्टर के चक्के की चपेट में आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके अलावा, सड़क पर गिरने से बेटा भी चोटिल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पिता-पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।

    हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

    हादसे से गुस्साए स्वजन व ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग वरीय अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने तथा दोषी ट्रैक्टर व चालक पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया।

    मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने शांत कराया मामला

    सूचना पर एसडीपीओ राजीव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर सड़क जाम हटाया गया। इसके बाद बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा गया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने से वाहनों की कतार लग गई।

    हादसे के बाद मौके से फरार हुआ ट्रैक्टर चालक  

    जाम हटाने के बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला।

    इस मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का मुकदमा स्थानीय थाने में किया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के नाम पर बना छठ घाट, लालू के साथ लगाई गई प्रतिमा, फिर राजद नेता ने मांग लिया गजब का आशीर्वाद

    Bhagalpur News: पीरपैंती के मनोहर पांडेय ने बॉलीवुड में जमाई धाक, 'आदिपुरुष' फिल्म से चमक गई किस्मत