Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: जहानाबाद बाल सुधार गृह से भागे सात और किशोर मिले, आठ की तलाश जारी; कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन शुरू

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:50 AM (IST)

    जहानाबाद के बाल सुधार गृह से भागे 24 बच्चों में से 16 को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। वैशाली पटना और जहानाबाद से बच्चे बरामद हुए हैं। डीएम ने घटना की जांच के लिए टीम गठित की है। जांच में लापरवाही सामने आने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    बाल सुधार गृह से फरार सात और अंत:वासी बरामद (पर्यवेक्षण गृह फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। जिला बाल सुधार गृह से फरार 24 अंत:वासियों में से अब तक 16 को बरामद कर लिया गया है, शेष आठ अंत:वासियों की तलाश जारी है। सदर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वैशाली और पटना से पांच और जहानाबाद से दो बच्चों को बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि जो बच्चे जहां के रहने वाले हैं उस इलाके में टीम के लोग पहुंचे हुए हैं। उन बच्चों के घरों पर भी पुलिस की नजर है। गौर हो कि जिला बाल सुधार गृह से एक साथ 24 अंत:वासियों के भागने की घटना की जांच के लिए डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

    घटना के तुरंत बाद जांच में यह सामने आया था कि बाल सुधार गृह में तैनात होमगार्ड, बीसैप के सिपाही तथा अधीक्षक स्तर से गंभीर लापरवाही हुई है। प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

    बाल सुधार गृह से फरार होने वाले 24 अंत:वासियों में सर्वाधिक 14 वैशाली जिले के रहने वाले थे। इनके अलावा भोजपुर जिले के पांच, बक्सर के तीन और जहानाबाद के दो अंत:वासी हैं। पर्यवेक्षण गृह में 50 अंत:वासी के रहने की व्यवस्था है।