Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहानाबाद में दूध पीने से संदिग्ध स्थिति में दो बच्चे की मौत, एक पीएमसीएच रेफर

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 05:15 PM (IST)

    मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने को लेकर सदर अस्पताल भेजा। पालीगंज थाना क्षेत्र के खीरी मोड़ गांव के ननिहाल में रह रहे उनके नाना कमलेश ठाकुर का कहना है कि सोमवार की रात्रि दूध पीने से तीन बच्चे की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए पालीगंज अस्पताल में ले गए।

    Hero Image
    संदिग्ध स्थिति में दो बच्चे की मौत, एक पीएमसीएच रेफर

    जागरण संवाददाता,अरवल(जहानाबाद)। जिले के कलेर थाना अंतर्गत मसदपुर गांव में दो बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वहीं एक बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने को लेकर सदर अस्पताल भेजा। पालीगंज थाना क्षेत्र के खीरी मोड़ गांव के ननिहाल में रह रहे उनके नाना कमलेश ठाकुर का कहना है कि सोमवार की रात्रि दूध पीने से तीन बच्चे की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए पालीगंज अस्पताल में ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के क्रम में पांच वर्षीय कुमार एवं तीन वर्षीय मोहित कुमार की मौत हो गई। बच्ची निधि कुमारी गंभीर रूप से बीमार है जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है। बताया जाता है कि पालीगंज थाना क्षेत्र के खीरी मोड़ गांव निवासी रामबाबू महतो के घर से दूध लाकर बच्चों को पिलाया जाता था। दूध पीने के उपरांत तीनों बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी।

    मौके पर फूड सेफ्टी विभाग की टीम को बुलाए जाने की प्रक्रिया किया जा रहा है। बताया जाता है मसदपुर गांव निवासी गनौरी ठाकुर के पुत्र मोहन ठाकुर निजी नौकरी करने के लिए सूरत में रहते हैं। ससुराल में साला रितेश ठाकुर का शादी समारोह की तैयारी हो रही थी, तभी उनकी पत्नी मीरा कुमारी और तीन बच्चे पालीगंज थाना क्षेत्र के खीरी मोड़ गांव गए थे।

    मृतक के पिता बाहर से नहीं पहुंच पाए हैं। घटना सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे की बताई जा रही है। अरवल सदर के विधायक महानंद सिंह ने पहुंचकर पीड़ित स्वजन को ढा़ढंस बंधाया।. घटना के बाद तरह-तरह के चर्चाएं भी शुरू हो गई है।