Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jehanabad News: बिजली पोल गाड़ने के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 05:24 PM (IST)

    जहानाबाद के ओकरी थाना क्षेत्र के प्रीतम बिगहा गांव में ट्विंकल कुमार नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रक्षाबंधन के दिन बिजली के पोल को लेकर हुए विवाद के बाद यह घटना हुई। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में तनाव व्याप्त है।

    Hero Image
    बिजली पोल गाड़ने के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता,जहानाबाद। ओकरी थाना क्षेत्र के प्रीतम बिगहा गांव में गुरुवार की रात्रि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी पहचान 20 वर्षीय ट्विंकल कुमार के रूप में की गई। एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि बिजली का पोल गाड़ने को लेकर रक्षाबंधन के दिन दोनों गोतिया में विवाद हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी। इसी तनातनी में गुरुवार की रात्रि भूषण कुमार ने ट्विंकल कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी। मामले में 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

    युवक की बहन रुद्र कुमारी ने बताया कि ट्विंकल अपने नए घर से पुराने मकान के समीप गया था, जहां पूर्व से घात लगाए भूषण कुमार एवं अन्य आरोपितों ने उसे घेर लिया और पकड़ कर सिर में दो गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।

    सूचना पर हमलोग घटनास्थल पहुंचे तबतक सभी आरोपित मौके से फरार हो चुके थे। बहन ने बताया कि लगभग एक साल से रामप्रवेश प्रसाद से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। आरोपित के द्वारा रास्ता की घेराबंदी कर हम लोगों को आने-जाने से रोक दिया गया है।

    किसी तरह हम लोग आ जा रहे हैं। मेरा भाई रात्रि को अपने पुराने घर पर गया था, तभी राम प्रवेश के पुत्र भूषण कुमार ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं।