Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘राजद और कांग्रेस की तरह लाठी लेकर जबरदस्ती बंद नहीं’, बिहार बंद के दौरान जमुई की सड़कों पर श्रेयसी सिंह

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:47 AM (IST)

    जमुई में भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद को सफल बनाया। पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने के विरोध में कचहरी चौक पर सड़क जाम कर धरना दिया गया। श्रेयसी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की मां को गाली देने का मामला राजनीतिक से बड़ा सामाजिक मुद्दा है और राजद-कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

    Hero Image
    बिहार बंद के दौरान जमुई की सड़कों पर श्रेयसी सिंह

    संवाद सहयोगी, जमुई। प्रमुद्दा राजनीति से बढ़कर संस्कृति और संस्कार तक पहुंच गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहने का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। अपशब्द कहने के विरोध में एनडीए द्वारा गुरुवार को बुलाए गए बिहार बंद को सफल बनाने के लिए जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह के नेतृत्व में एनडीए घटक दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और बंद को सफल बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमुई के कचहरी चौक पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़क को जाम कर बीच सड़क पर धरना पर बैठ गए। सुबह 7 बजे से ही जमुई में चक्का जाम का नजारा देखने को मिला।

    इस मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की मां को राजद और कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा गाली देने का मामला राजनीतिक मुद्दा से बड़ा सामाजिक मुद्दा बनेगा और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। वोट मांगते वक्त बिहार की जनता इसका करारा जवाब देगी।

    श्रेयसी ने कहा कि बंद का आह्वान स्वेच्छा से किया गया है। राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं जैसा नहीं कि लाठी लेकर सड़क पर उतरकर जबरदस्ती बंद कराया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि ये मुद्दा राजनीति से बढ़कर संस्कृति और संस्कार तक पहुंच गया है। पीएम मोदी की स्वर्गवासी मां को राजद और कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा गाली देने से हरेक महिला को ठेस पहुंची है। ऐसी हरकत उनके कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि उनके नेता भी करते हैं। विधानसभा में जिस तरह की हरकत तेजस्वी यादव ने किया उसकी चर्चा हम अपनी जुबान से नहीं कर सकते।

    राजद और कांग्रेस बिहार में गुंडा राज स्थापित करने की कोशिश करते हैं, इसलिए बिहार की जनता ने कभी इन्हें मैंडेट नहीं देगी। श्रेयसी सिंह ने विपक्ष के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कभी अपशब्द का प्रयोग नहीं किया है। मां को गाली देने का मामला राजनीतिक मुद्दा से बड़ा सामाजिक मुद्दा बन गया है। आने वाले समय में जब वोट मांगने जाएंगे तो राजद और कांग्रेस को करारा जवाब मिलेगा।

    श्रेयसी सिंह ने तेजस्वी यादव के मरीन ड्राइव पर डांस वाले वीडियो पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के हर युवा और युवती को इस वीडियो को देखकर हंसी आ रही होगी। तेजस्वी के इस हरकत को उन्होंने विनाश काले विपरीत बुद्धि करार दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner