दानापुर-झाझा रेलखंड का होगा विस्तार, यहां बिछेगी तीसरी रेलवे लाइन; यात्रियों को होगी सुविधा
झाझा रेलवे स्टेशन पर दानापुर मंडल के एडीआरएम राजीव कुमार ने बताया कि दानापुर-झाझा रेलखंड का विस्तार किया जाएगा। किउल से झाझा तक तीसरी लाइन बिछेगी जिसके कारण अन्य योजनाओं पर रोक है। 5 सितंबर को महाप्रबंधक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने रेलवे पुल तालाब और सड़क की स्थिति पर भी जानकारी दी। रेलवे भूमि का सदुपयोग करने की योजना है ताकि यात्रियों पर किराया वृद्धि का बोझ न पड़े।

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। दानापुर से झाझा रेलखंड को व्यापक रूप देने की रणनीति बनाई गई है। इसके लिए रेलवे कार्ययोजना तैयार कर रही है। योजना के अंतर्गत किउल से झाझा स्टेशन तक थ्री लाइन बिछाई जाएगी। इसी कारण रेलखंड के स्टेशन सहित अन्य कार्ययोजनाओं पर फिलहाल रोक लगाई गई है, ताकि रेलवे लाइन विस्तार के दौरान बनाए गए भवन या अन्य संरचनाओं को तोड़ना न पड़े।
05 सितंबर को हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रपाल सिंह झाझा स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। यह बातें बुधवार को झाझा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे दानापुर मंडल के एडीआरएम राजीव कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि फतुहा, बाढ़, लखीसराय स्टेशन का निरीक्षण करते हुए वे झाझा पहुंचे हैं।
यहां उन्होंने रेलवे रनिंग रूम, एआरटी भवन के अलावा स्टेशन से जुड़ी गतिविधियों का जायजा लिया। वर्षों से लंबित पड़े फुट ओवरब्रिज कार्य से संबंधित जानकारी भी ली। खलासी मोहल्ला के समीप स्थित रेलवे पुल की जर्जर हालत पर उन्होंने बताया कि वह पुल केवल पानी निकासी के लिए है, न कि वाहनों एवं आम लोगों के आवागमन के लिए।
रेलवे तालाब की बिगड़ती स्थिति पर उन्होंने कहा कि बेंगलुरु रेलवे स्टेशन के समीप स्थित तालाब को बेहतर रूप दिया गया है, उसी तरह झाझा तालाब को भी विकसित करने की योजना थी, परंतु अब तक कोई कंपनी आगे नहीं आई है। इस कारण इसकी सफाई नहीं हो पाई है। हालांकि, रेलवे प्रयासरत है।
रेलवे सड़क की खराब स्थिति पर उन्होंने कहा कि इसका कारण ओवरलोड बालू ट्रकों का आवागमन है। जल्द ही सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे की पड़ी भूमि का सदुपयोग करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि यात्रियों पर किराया वृद्धि का बोझ न पड़े।
उन्होंने बताया कि इस रेलखंड पर ट्रेनों का अत्यधिक दबाव है। इसी कारण थ्री लाइन की व्यवस्था की जा रही है। आगे किउल तक चौथी लाइन भी बिछाई जाएगी। एडीआरएम के साथ पहुंचे अधिकारियों की टीम ने अपने-अपने विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया।
मालूम हो कि 02 सितंबर की रात राजेंद्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस से महाप्रबंधक एवं डीआरएम हावड़ा गए हुए हैं। 05 सितंबर की सुबह वे झाझा पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। इस दौरान महाप्रबंधक रेलवे स्टेशन और मेमू कार शेड का भी निरीक्षण करेंगे।
इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक रवि कुमार माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता, आइओडब्ल्यू ओमप्रकाश, पावर हाउस के अनिल कुमार सहित दानापुर मंडल के कई अधिकारी व आरपीएफ उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।