Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: नशे में बेलगाम ASI की करतूत, बुलेट से राहगीर को कुचला; पैर की हड्डी टूटी

    जमुई के सोनो में चरकापत्थर थाने में तैनात एएसआई नौशाद रिजवी ने शराब के नशे में एक राहगीर को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एएसआई पर पहले भी यौन शोषण के आरोप लगे थे और मामला कोर्ट में लंबित है। पुलिस कप्तान के आदेश पर जांच हुई जिसमें शराब के नशे में होने की पुष्टि के लिए खून का नमूना लिया गया है।

    By Anurag Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    नशे में बेलगाम ASI की करतूत, बुलेट से राहगीर को कुचला; पैर की हड्डी टूटी

    संवाद सूत्र, सोनो (जमुई)। कानून की रक्षा करने वाले पुलिस पदाधिकारी ने ही शराब के नशे में कानून की धज्जियां उड़ा दी। बुधवार की शाम सोनो थाना क्षेत्र के सारेबाद गांव के समीप बुलेट पर सवार चरकापत्थर थाना में पदस्थापित एएसआई नौशाद रिजवी ने राहगीर को जबरदस्त ठोकर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में सरकंडा गांव निवासी काशी यादव के पुत्र त्रिलोकी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर की हड्डी टूट गई। पहले उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने पटना रेफर कर दिया।

    विवादों से पुराना नाता, पहले भी लगे गंभीर आरोप

    यह कोई पहला मामला नहीं है जब आरोपित एएसआई का नाम विवादों में आया हो। रिजवी पर पहले भी दो महिलाओं ने शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।

    अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में उस वक्त मुकदमा दर्ज किया गया था। मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है। इससे साफ है कि विवादों से नौशाद रिजवी का गहरा रिश्ता रहा है।

    जांच में पुष्टि, शराब सेवन की रिपोर्ट बाकी

    घटना की जांच पुलिस कप्तान के आदेश पर की गई। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि राहगीर को बुलेट से ठोकर नौशाद रिजवी ने ही मारी। शराब के नशे की पुष्टि के लिए खून का नमूना लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि हादसे के समय वह नशे में थे या नहीं।

    पुलिस लाइन हाजिर, शेखपुरा तबादला

    चरकापत्थर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने कहा कि आरोपित एएसआई को एसपी के आदेश पर पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही उनका तबादला शेखपुरा कर दिया गया है। मामले की जांच की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी गई है।