Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमुई में आवास सहायक की शर्त नहीं मानी तो सूची से कर दिया नाम गायब, अब होगी कार्रवाई

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 12:16 PM (IST)

    जमुई के दौलतपुर पंचायत में आवास सहायक नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से कई जरूरतमंदों के नाम अपनी शर्तें न मानने पर हटा दिए थे। शिकायत ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल ने अधिकारियों संग की जांच। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, जमुई। बीते वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण में आवास सहायक की शर्तें नहीं मानी तो आवास योजना की तैयार की जा रही सूची से नाम गायब कर दिया था।

    अब संबंधित आवास सहायक पर कार्रवाई की गाज गिरेगी। दरअसल सदर प्रखंड अंतर्गत दौलतपुर पंचायत में आधा दर्जन से अधिक ऐसे जरूरतमंद लोगों का नाम सूची में शामिल नहीं किया गया था जिन्होंने आवास सहायक की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया था।

    इन जरूरतमंदों में दौलतपुर गांव की ही संगीता देवी, रीना देवी, संजुला देवी, मनोरमा देवी, विमला देवी, उषा देवी तथा ललिता देवी का नाम शामिल है।

    इन सभी ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई। उक्त शिकायत के आलोक में बुधवार को उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, डीआरडीए के निदेशक राकेश सिंह तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार की टीम ने दौलतपुर गांव पहुंचकर जांच की।

    जांच में शिकायत की पुष्टि हो चुकी है। अधिकारियों ने कहा कि गृह विहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वेक्षण सूची से नाम गायब कर देना अक्षम्य अपराध है।

    संबंधित आवास सहायक नीतीश कुमार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां यह बताना लाजिमी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वेक्षण में बड़ी संख्या में आवास सहायकों की मनमानी की शिकायत मिली थी। तब भी कई सहायकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई थी।