Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक से पैसा निकालकर लौट रही महिला से लुटेरों ने लूटे 5 लाख रुपये, झपटमारी कर पैसों से भरा थैला लेकर हुए फरार

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 08:16 PM (IST)

    जमुई में गुरुवार दोपहर दो बदमाशों ने एक महिला से झपटमारी कर पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गये। पीड़िता ने बताया कि वे एसबीआई बैंक शाखा से पैसा निकालने आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    झपटमारी कर रुपयों से भरा थैला लेकर हुआ फरार। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, जमुई: सेवानिवृत शिक्षक नरेश प्रसाद शर्मा की पत्नी अहिल्या देवी से गुरुवार की दोपहर बाद एसबीआई पुरानी बाजार शाखा के पास बाइक से आए दो की संख्या में बदमाशों ने झपटमारी कर पांच लाख रुपया लेकर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके बाद पीड़िता के द्वारा घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई, फिर मौके पर दलबल के साथ पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के द्वारा एसबीआई बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज व अगल-बगल दूकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया और जांच- पड़ताल की गई।

    SBI बैंक से पैसा निकालकर बाहर निकली थी महिला 

    शहर के वीआईपी कॉलोनी निवासी नरेश प्रसाद शर्मा की पत्नी अहिल्या देवी ने बताया कि वे अपने बेटे के साथी के साथ एसबीआई बैंक जमुई बाजार शाखा से पैसा निकालने के लिए आई थी। बैंक से पांच लाख रुपये निकालकर थैला में रखी।

    बाइक बैठने के दौरान बनाया निशाना

    वापस घर जाने के लिए वह पुत्र के साथी धर्मपाल के बाइक पर बैठने लगी। तभी वो दबंग तालाब की ओर से बाइक पर सवार दो युवक आया और अचानक हाथ से रुपयों से भरा थैला झपटते हुए बाजार की ओर फरार हो गया। फिलहाल दोनों उचक़्क़ो की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस दोनों की शिनाख्त में जुटी हुई है।

    महिला से पांच लाख रुपया छिनतई करने का मामला संज्ञान में आया है। बैंक व इर्दगिर्द में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही उचक्कों की पहचान कर दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।

    राजीव कुमार तिवारी,टाउन ने थानाध्यक्ष जमुई