Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से गिरफ्तार हुआ बिहार लूटकांड का मास्‍टर माइंड, जमुई एसपी ने दी कई जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Dilip Kumar shukla
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 12:29 PM (IST)

    जमुई में लूटकांड मामले का फरार मुख्य आरोपित धनबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके बाद से छह हजार रुपये भी बरामद किए हैं। 18 मई को सीएसपी कर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    जमुई में गिरफ्तार आरोपित के बाद प्रेस वर्ता करते एसपी।

    संवाद सहयोगी, जमुई। 18 मई को जमुई के सुखलेवा स्थित तेतरिया के पास सीएसपी संचालक के कर्मी रणवीर कुमार सिंह से बाइक सवार अपराधियों के द्वारा 96 हजार रुपये की छिनतई मामले के एक अभियुक्त को जमुई पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। काफी मशक्‍कत के बाद पुलिस ने एक आरोपित को धनबाद से पकड़ लिया है। पूछताछ में उससे कई मामले उजागर हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान

    बरहट थाना क्षेत्र बिसनपुर गांव निवासी गरीब पासवान के पुत्र सुखण्डी पासवान उर्फ ओमप्रकाश के रूप में हुई है, जिसके पास से छह हज़ार रुपया नगद और एक मोबाइल बरामद किया गया है। उक्त जानकारी सोमवार की दोपहर बाद बरहट थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जमुई एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि लूटकांड मामले में 18 मई को बरहट थाना में कांड संख्या 52/22 दर्ज किया गया था।

    उसके बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, सशस्त्र बल एवं तकनीकी सेल जमुई के सदस्य को शामिल किया गया था।

    उसके बाद छापामारी दल द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए इस काण्ड में शामिल खैरा थाना के गम्हरिया निवासी मो शाहिद और मंगोबन्दर गांव निवासी विनोद विश्वकर्मा, राजू सिंह को 12000 रुपये एवं लूट में इस्तेमाल की गई बाईक के साथ तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। फिर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचोर निवासी बमबम सिंह को भी रिमाण्ड कर पूर्व में ही जेल भेजा गया था।वहीं पुलिस के द्वारा लागातार टॉवर लोकेशन पर नजर बनाकर रखी जा रही थी। इस दौरान तकनीकी अनुसंधान के आधार पर टॉवर लोकेशन पर कांड के अंतिम मुख्य सरगना सुखण्डी पासवान उर्फ ओम प्रकाश पासवान को झारखण्ड के धनबाद जिला के मोउगमा स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।