ये लुटेरे भी अजीब थे.. 20 हजार को 20 लाख समझ बैठे, CCTV में कैद हुई जमुई में लूट की वारदात
जमुई के चकाई थाना क्षेत्र में अज्ञात लुटेरों ने सेवानिवृत्त शिक्षक दंपती को बंधक बनाकर 10 लाख के जेवरात लूट लिए। लुटेरों ने गोदरेज की चाबी मांगकर घर म ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी/चकाई(जमुई)। चकाई थाना क्षेत्र के सहाना कालोनी में मंगलवार देर रात अज्ञात लुटेरों ने सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक भीम बरनवाल और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लुटेरों ने कहा कि हिलना मत, गोदरेज की चाबी कहां है, जल्दी दे दो।
प्रधानाध्यापक दंपती कुछ समझ पाते तभी दो लुटेरों ने उन्हें कब्जे में ले लिया और प्रधानाध्यापक भीमलाल बरनवाल की पत्नी कांति देवी के गले का मंगलसूत्र, हाथ की अंगूठी और पैर का पायल जबरदस्ती छीन लिया। डर से दंपती ने चाभी दे दिया।
कैमरे में कैद हुआ कारनामा
इस दौरान एक लुटेरा दंपती के पास खड़ा रहा, जबकि दूसरा लुटेरा चाभी लेकर घर के विभिन्न कमरे में रखा लगभग 10 लाख रुपए के जेवरात लूट लिए। लुटेरों की पूरी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित भीम बरनवाल ने बताया कि रात लगभग 12 बजे वे और उनकी पत्नी घर के अंदर सोने की तैयारी कर रहे थे तभी छत के रास्ते दो अज्ञात युवक घर में घुस आए। दोनों ने दंपती को हथियार के बल पर कब्जे में कर लिया।
घर में रखी चीजें लूट ले गए चोर
इसके बाद कांति देवी के गले से सोने की चेन, चूड़ियां, कान की बाली उतरवाई और आलमीरा से एक किलो चांदी की सात जोड़ी पायल, छह जोड़ी सोने की बालियां तथा 60 हजार रुपए नकद सहित कुल दस लाख की संपत्ति लूटकर छत के रास्ते से ही फरार हो गए।
लुटेरे इतने निडर थे कि वे भीम बरनवाल से पूछने लगे कि बैंक से जो पैसे निकाले हैं, वे कहां रखे हैं। विदित हो कि पीड़ित ने उसी दिन यूको बैंक से 20 हजार की निकासी की थी, जिसे लुटेरे 20 लाख समझ रहे थे।
लुटेरों को थी बैंक निकासी की जानकारी
इस बात से अंदेशा लगाया जा रहा है कि लुटेरों को बैंक निकासी की पूरी जानकारी थी। शिक्षक दंपति घर में अकेले ही रहते हैं। उनके सभी बच्चे बाहर बैंक में बड़े पद पर कार्यरत हैं।
घटना के बाद शिक्षक दंपती ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस कर रही जांच
उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू की और फारेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने घर की जांच की और साक्ष्य संकलित किए।
एसडीपीओ ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर पूरी जानकारी ली और आश्वस्त किया कि लुटेरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी अपराधियों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश होगा। -राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझा।
यह भी पढ़ें- Jamui News: '20 लाख दो, नहीं तो जान से मार देंगे...', जमुई के डॉक्टर से फोन पर मांगी रंगदारी; केस दर्ज
यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana: रिश्वत कांड में फरार चल रहा आवास सहायक चढ़ा पुलिस के हत्थे, जमुई से हुई गिरफ्तारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।