Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana 2025: पीएम आवास योजना के भुगतान पर रोक, विभाग ने किया प्रक्रिया में बदलाव

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 04:12 PM (IST)

    भभुआ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण राशि के भुगतान पर रोक लग गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 935 लाभार्थियों को भुगतान नहीं हो पाया है, क्योंकि विभाग ने भुगतान प्रक्रिया में बदलाव किया है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्तों के कई लाभार्थी भुगतान से वंचित हैं। नए निर्देशों के अनुसार ही अब राशि का भुगतान होगा।

    Hero Image

    पीएम आवास योजना ग्रामीण।

    जागरण संवाददाता, भभुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए मिलने वाली राशि के भुगतान पर विभागीय निर्देश पर रोक लगाई गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत प्राप्त लाभार्थियों में 935 राशि का भुगतान नहीं हो सका है। भुगतान प्रक्रिया में बदलाव होने के उपरांत ही विभागीय दिशा-निर्देश के तहत राशि का भुगतान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में एमआईएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में मिलने वाली राशि के भुगतान को लेकर विभाग के द्वारा बदलाव किया गया है। फिलहाल राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। इसके चलते सभी प्रखंडों में कुल 935 लाभार्थियों को राशि का भुगतान नहीं हो सका है।

    उन्होंने बताया कि प्रथम किस्त 40, दूसरी किस्त 255, तीसरी किस्त 634 लाभुकों नहीं हो सकी है। जिले में कुल 935 लाभुकों को आवास निर्माण के लिए राशि भुगतान नए दिशा- निर्देश के अनुसार किया जाएगा।

    बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लाभुकों का आवास के निर्माण के लिए तीन किस्त में एक लाख 20 हजार की राशि प्रदान की जाती है। विभाग से मिली जानकारी मुताबिक, तीनों चरणों में 40-40 हजार की राशि लाभुकों को बैंक खाता के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है।

    प्रथम राशि भुगतान नहीं पाने वाले लाभुकों की प्रखंडवार की संख्या-

    प्रखंड लाभुकों की संख्या
    अधौरा 0
    भभुआ 8
    भगवानपुर 10
    चैनपुर 4
    चांद 3
    दुर्गावती 3
    कुदरा 0
    मोहनियां 0
    नुआंव 13
    रामगढ़ 1
    रामपुर 2

    दूसरी किस्त की राशि नहीं पाने वाले लाभुकों की प्रखंड वार संख्या-

     
    प्रखंड लाभुकों की संख्या
    अधौरा 0
    भभुआ 20
    भगवानपुर 33
    चैनपुर 72
    चांद 37
    दुर्गावती 34
    कुदरा 2
    मोहनियां 2
    नुआंव 22
    रामगढ़ 6
    रामपुर 21

    तीसरी किस्त की राशि नहीं पाने वाले लाभुकों की संख्या-

     
    प्रखंड लाभुकों की संख्या
    अधौरा 1
    भभुआ 88
    भगवानपुर 100
    चैनपुर 226
    चांद 1
    दुर्गावती 63
    कुदरा 37
    मोहनियां 17
    नुआंव 2
    रामगढ़ 35
    रामपुर 21