प्रशासन की अनदेखी से रामगढ़ बाजार में गहराया अतिक्रमण संकट, दुकानदारों ने सड़क पर सात फीट तक किया कब्जा
रामगढ़ बाजार में अतिक्रमण की समस्या गंभीर हो गई है। दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है, जिससे पैदल चलने वाले सड़क पर चलने को मजबूर हैं। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों ने सात फीट तक कब्जा कर लिया है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। फुटपाथ पर कब्जे के कारण जाम की समस्या भी बढ़ रही है।

दुकानदारों ने सड़क पर सात फीट तक किया कब्जा
संवाद सूत्र, रामगढ़। रामगढ़ बाजार में सड़क अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। सड़क के दोनों किनारे बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को सड़क के बीचों बीच चलने की मजबूरी हो रही है। यह स्थिति सड़क जाम की समस्या को भी बढ़ा रही है।
प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। बाजार की सड़क के किनारे बनाए गए फुटपाथ पर चलने के लिए जगह नहीं बची है, क्योंकि दुकानदारों ने अपने सामने का फुटपाथ पूरी तरह से घेर लिया है।
इसके अलावा, नाले के आगे भी दुकानों का निर्माण हो गया है, जिससे सड़क पर सात फीट दोनों तरफ दुकानदारों का कब्जा है।
सड़क पर चलने को मजबूर लोग
इस स्थिति में रामगढ़ के लोग मजबूरन सड़क पर चलने को विवश हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण के बाद दोनों तरफ पैदल पथ का निर्माण किया गया था, जिसमें पेवर ब्लाक का उपयोग किया गया है। यह फुटपाथ तीन फीट चौड़ा है, लेकिन दुकानदारों ने इसे अपने सामान रखने का स्थान बना लिया है।
यदि लोग फुटपाथ पर कब्जा नहीं करते, तो बाजार की सड़क चौड़ी हो सकती है और जाम की समस्या से भी राहत मिल सकती है। फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण पैदल चलने वाले लोग सड़क पर चलने को मजबूर हैं, जिससे वाहनों को गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।