पहलगाम हमले के आरोपी की निशानदेही पर कटिहार में NIA की रेड, हिरासत में दुर्गापुर का इकबाल
पहलगाम हमले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार मो. एकलाख के खुलासे के बाद एनआईए ने कटिहार के सेमापुर में छापेमारी की। चेन्नई से गिरफ्तार एकलाख सेमापुर का ही रहने वाला है और राज मिस्त्री का काम करता था। एनआईए को उसके मोबाइल चैट से पाकिस्तान से जुड़े तार भी मिले हैं। एनआईए ने इकबाल को हिरासत में लेकर मुबारक और नूर हासिम के घर भी छापेमारी की है।

जागरण संवाददाता, सेमापुर (कटिहार)। पहलगाम हमले में कथित रूप से संलिप्त चैन्नई से गिरफ्तार मो. एकलाख की निशानदेही पर एनआईए की टीम ने सोमवार को जिले के सेमापुर ओपी क्षेत्र के बालू घाट दुर्गापुर में छापेमारी की। गिरफ्तार मो. एकलाख भी यहां के बालू घाट सेमापुर का रहने वाला है, जो कि चैन्नई में पिछले कई वर्षों से राज मिस्त्री के कार्य से जुड़ा था।
पहलगाम हमले से कनेक्शन को लेकर बीते दिनो एनआईए द्वारा उसको गिरफ्तार किया गया। उसके मोबाइल चैट से एनआईए को पाकिस्तान से भी तार जुड़े रहने के सबूत मिले हैं।
उससे पुछताछ और मोबाइल से बातचीत के आधार एनआईए की टीम बालू घाट दुर्गापुर पहुंची और मो. इकबाल के घर छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर पड़ोस के मो. मुबारक और नूर हासिम के घर भी छापेमारी की जा रही है। अन्य विवरण की प्रतीक्षा है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।