Katihar News: झोला में देशी कट्टा एवं कारतूस लेकर भाग रहे थे युवक, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मलहरिया-नरहैया मार्ग पर तीन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तलाशी के दौरान देशी कट्टा और कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रंजीत यादव बंटी कुमार पासवान और नवीन कुमार पासवान के रूप में हुई है जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

संवाद सूत्र, समेली (कटिहार) पोठिया थाना छेत्र के मलहरिया-नरहैया सड़क मार्ग पर शनिवार की संध्या पोठिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तीन व्यक्ति टीवीएस मोटरसाइकिल पर सवार होकर हेंडल में टंगा झोला में देशी कट्टा और कारतूस लेकर नरैहिया की ओर जा रहे है।
कार्यवाही के लिए पोठिया थाना के पीएसआई राम शंकर कुमार, रितेश कुमार सदल बल के साथ नरैहिया-मल्हरिया ग्रामीण सड़क पर नरैहिया नया टोला मोड़ के पास पहुंचकर, वाहन का जांच प्रारम्भ किया।
इसी क्रम में देखा कि एक लाल रंग के टीवीएस मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे, जिसे रुकने का इशारा किया पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने लगा। जिसे दल बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया।
तीनो व्यक्ति से नाम पता पूछने पर बताया कि रंजीत यादव उम्र 38 वर्ष पिता भिखारी यादव ग्राम सतबेहरी दूसरा बंटी कुमार पासवान पिता चन्दन कुमार पासवान ग्राम शब्दा व तीसरा नवीन कुमार पासवान पिता मुसो पासवान ग्राम शब्दा सभी थाना पोठिया जिला कटिहार बताये।
तलाशी में एक देशी देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस एक मिस्ड फायर किया है कारतूस बरामद हुआ है। वहीं, पोठिया पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त का टीवीएस बाइक, मोबाइल,जप्त कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है, वहीं थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया की इस तरह के धंधे में जो संलिप्त रहेगा उसे बक्सा नहीं जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।