Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खगड़िया में अवैध दवा दुकान पर छापा, 43 प्रकार की दवाएं जब्त; दुकानदारों में मचा हड़कंप

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:07 PM (IST)

    खगड़िया में डीएम के निर्देश पर औषधि नियंत्रण विभाग ने दवा दुकानों पर छापेमारी की। परबत्ता प्रखंड के मड़ैया में एक अवैध दवा दुकान पर छापा मारा गया जहां से 43 प्रकार की अवैध दवाएं जब्त की गईं। दवा दुकान का संचालक अवैध रूप से दवाएं बेच रहा था जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    अवैध रूप से संचालित की जा रही थी दवा दुकान। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को सहायक औषधि नियंत्रक, खगड़िया पंकज कुमार वर्मा के नेतृत्व में औषधि नियंत्रण व प्रशासन की टीम ने दवा दुकानों में छापेमारी की।

    जिससे दवा दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। टीम ने परबत्ता प्रखंड के मड़ैया, फकीर गली रोड नंबर 14 स्थित शुभम कुमार, द्वारा संचालित अवैध दवा दुकान में छापेमारी की।

    कार्रवाई के दौरान कुल 43 प्रकार की दवाओं को ड्रग्स एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत जब्त किया गया। जो अवैध रूप से बेची जा रही थी।

    मामले में संबंधित दवा दुकान के संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस छापेमारी अभियान में सहायक औषधि नियंत्रक खगड़िया पंकज कुमार वर्मा, औषधि निरीक्षक नरेश सिंह आदि शामिल थे।

    दुकान में छापेमारी होता देख दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार दुकान बंद कर गायब हो गए।

    औषधि निरीक्षण टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई में अवैध ढंग से दवा दुकान का संचालन करते हुए पाया गया। जहां से 43 प्रकार की दवा बरामद की गई, जो अवैध रूप से बेची जा रही थी। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें