Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khagaria News: गंगा और बूढ़ी गंडक में उफान जारी, बांध-तटबंधों की हो रही निगरानी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:43 PM (IST)

    खगड़िया में कोसी और बागमती नदियों का जलस्तर घटने से कुछ राहत मिली है लेकिन गंगा और बूढ़ी गंडक के उफान ने संकट बढ़ा दिया है। गंगा खतरे के निशान से 1.31 मीटर और बूढ़ी गंडक 98 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार सभी बांध और तटबंध सुरक्षित हैं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में नावें चल रही हैं।

    Hero Image
    गंगा और बूढ़ी गंडक में उफान जारी, बांध-तटबंधों की हो रही निगरानी

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। कोसी और बागमती के जलस्तर में कमी आई है। दोनों नदी की प्रवृति घटने की है, लेकिन गंगा और बूढ़ी गंडक की उफान में कमी के कोई संकेत नहीं हैं। इससे गंगा और बूढ़ी गंडक के बाढ़ प्रवण क्षेत्र में दिनोंदिन संकट गहराता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर एक बड़ी आबादी बाढ़ की चपेट में आ चुकी है। बाढ़ प्रवण क्षेत्र में नावें चल रही हैं। विभागीय स्तर पर गंगा और बूढ़ी गंडक की प्रवृति बढ़ने की बताई गई है।

    गंगा खतरे के निशान से एक मीटर 31 सेंटीमीटर ऊपर

    एक सितंबर को बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-एक, खगड़िया की ओर से जारी खैरियत प्रतिवेदन के अनुसार जिला के खारा धार जलद्वार के पास गंगा का जलस्तर सुबह छह बजे 35.38 मीटर रहा। 31 अगस्त की संध्या छह बजे यहां जलस्तर 35.32 मीटर था।

    12 घंटे (31 अगस्त की संध्या छह बजे से एक सितंबर की सुबह छह बजे तक) के दौरान गंगा के जलस्तर में छह सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। गंगा अभी खारा धार जलद्वार के पास खतरे के निशान से एक मीटर 31 सेंटीमीटर ऊपर है।

    बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से 98 सेंटीमीटर ऊपर

    दूसरी ओर, गंगा के साथ-साथ बूढ़ी गंडक भी रफ्तार में है। लगातार बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि जारी है। बूढ़ी गंडक भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक सितंबर की सुबह छह बजे बूढ़ी गंडक का जलस्तर खगड़िया के एनएच-31 ब्रिज(अघोरी स्थान) के पास 37.58 मीटर रहा।

    31 अगस्त की संध्या छह बजे यहां जलस्तर 37.52 मीटर था। बूढ़ी गंडक के जलस्तर में भी 12 घंटे के दौरान छह सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। नदी खतरे के निशान से 98 सेंटीमीटर ऊपर है।

    विभागीय रिपोर्ट के अनुसार सभी बांध-तटबंध सुरक्षित

    बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-एक, खगड़िया की ओर से एक सितंबर की सुबह जारी रिपोर्ट में सभी बांध-तटबंधों और आधारभूत संरचनाओं को सुरक्षित बताया गया है। विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव भगत ने कहा कि, बांध-तटबंधों की सदत और सघन चौकसी बरती जा रही है।

    comedy show banner