जागरण संवाददाता, खगड़िया। विभागीय स्तर पर गोरखपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 30 ट्रेनों को मार्ग बदलकर दूसरे रूट से चलाया जाएगा। खगड़िया होकर गुजरने वाली भी कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
कटिहार से 21 से 26 सितंबर तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा, औंड़िहार, वाराणसी जं, बनारस, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी एकमा, सीवान, मैरवा, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग एवं उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
अमृतसर से 20 से 26 सितंबर तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। वहीं, अमृतसर से 22 सितंबर को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोजा, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, गोरखपुर, भटनी, छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा, लखनऊ सुल्तानपुर, वाराणसी, छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाड़ी सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
गुवाहाटी से 22 सितंबर को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा, औंड़िहार, वाराणसी जं, सुल्तानपुर, लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाड़ी सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
उदयपुर सिटी से 22 सितंबर को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, भटनी, छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी जं, औंड़िहार, छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
कामाख्या से 25 सितंबर को चलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग छपरा, औंड़िहार, वाराणसी जं, सुल्तानपुर,लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
वहीं, पूर्णिया कोर्ट से 23 से 27 सितंबर तक चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग छपरा, औंड़िहार, वाराणसी जं, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं, रायबरेली, लखनऊ, रोजा के रास्ते चलाई जाएगी। जिस कारण यह ट्रेन एकमा, दुरौंधा, सीवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर एवं मैंगलगंज स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
वहीं, अमृतसर से 22 एवं 26 सितंबर को चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। सहरसा से 23 से 27 सितंबर तक चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग भटनी, मऊ, औंड़िहार, वाराणसी जं, अयोध्या कैंट, बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
नई दिल्ली से 26 सितंबर को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जबकि अन्य ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।