खगड़िया में अपराधियों ने अधेड़ को अधमरा कर पानी भरे खेत में फेंक दिया, इलाज के दौरान मौत
खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के चलते बदमाशों ने मु. इस्माइल नामक एक व्यक्ति को पीट-पीटकर घायल कर दिया जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने 16 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया)। गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी मलिया गांव में भूमि विवाद में बदमाशों ने अधेड़ मु. इस्माइल को पीट- पीटकर अधमरा कर दिया। मु. इस्माइल की मौत इलाज के दौरान हो गई।
जानकारी के अनुसार मु. इस्माइल बुधवार की शाम मड़ैया से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान बड़ी मलिया-मुश्कीपुर गांव के बीच दबंगों ने उन्हें जमकर पीटा। जिससे वे अधमरा होकर गिर पड़े।
स्वजनों ने गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद रेफर कर दिया। स्वजन उन्हें बेगूसराय ले गए। जहां अस्पताल पहुंचते ही मु. इस्माइल ने दम तोड़ दिया।
इस मामले में मृतक के स्वजन ने थाना में आवेदन देकर मु. तैयब, मु. जहांगीर, मु. आजाद, मु. कौशर सहित 16 लोगों को आरोपित किया है।
मामले में मृतक के भाई मु. असलम द्वारा कहा गया है कि, मु. इस्माइल मड़ैया गए हुए थे। जब वे मड़ैया से बुधवार की देर संध्या अपने घर लौट रहे थे, तो रास्ते में उक्त अपराधियों द्वारा थ्रीनट के बट एवं खंती से हमला कर मारपीट की गई। अधमरा कर वर्षा के पानी से भरे खेत में फेंक दिया।
सूचना पर जब स्वजन पहुंचे, तो सभी अपराधी भाग गए। पीड़ित स्वजनों ने कहा कि उक्त कई आरोपितों पर पहले से मुकदमे भी दर्ज हैं। स्वजन के अनुसार यह घटना मड़ैया-बलहा के मु. इरफान के कहने पर हुई है।
घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है। गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि, मामले की गहन छानबीन की जा रही है। दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।