अमृतसर और बेंगलुरु के लिए खगड़िया के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी सौगात
मानसी-खगड़िया होकर मेरठ सिटी के रास्ते अमृतसर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी जो किशनगंज से शुरू होगी। इसके साथ ही सहरसा से बेंगलुरु के लिए सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी मानसी-खगड़िया के रास्ते सप्ताह में एक दिन किया जाएगा। यह ट्रेन अब पाटलिपुत्र की बजाय सहरसा से ही चला करेगी जिससे कोसी-फरकिया क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

जागरण संवााददाता, खगड़िया। मानसी खगड़िया होकर मेरठ सिटी के रास्ते अमृतसर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन किशनगंज से चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 05734 / 05733 किशनगंज अमृतसर स्पेशल ट्रेन किशनगंज से दो अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को तथा अमृतसर से चार अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
यह ट्रेन गरीब नवाज एक्सप्रेस के एलएचबी कोच से चलाई जाएगी। वहीं, विभागीय स्तर पर सहरसा से बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन वाया मानसी खगड़िया सप्ताह में एक दिन होगी।
पाटलिपुत्र से बेंगलुरु जाने वाली यह ट्रेन अब स्थाई रूप से सहरसा से ही चलाई जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन से कोसी फरकिया इलाके के यात्रियों को काफी फयादा होगा।
गाड़ी संख्या 22351 / 22352 सहरसा बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहरसा से प्रत्येक शुक्रवार को तथा बेंगलुरु से प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी।
गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस रहेगी रद
गोमती नगर- कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को रद किया गया है। यह ट्रेन गोमती नगर से 22 सितंबर को चलने वाली 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस तथा कामाख्या से 23 सितंबर को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।