Bihar Politics: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 2 दलों के साथ किया गठबंधन, 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भीम आर्मी और बसपा के साथ गठबंधन किया है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि तीनों पार्टियां मिलकर सौ सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जिसमें से 25 सीटों पर भीम आर्मी चुनाव लड़ेगी। राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन और उम्मीदवारों की घोषणाओं का दौर जारी है।

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी।
जागरण संवाददाता, किशनगंज। बिहार विधानसभ चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) को लेकर एक तरफ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ, पॉलिटिकल पार्टनरशिप टूटने और जुड़ने का दौर भी चल रहा है। जन सुराज पार्टी, बीजेपी और जदयू की लिस्ट जारी होने के बाद अब ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 2 दलों के साथ गठबंधन कर लिया है।
एआईमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा की उनकी पार्टी का भीम आर्मी, बसपा से गठबंधन हो गया है। तीनों पार्टी मिलकर सौ सीटों पर अपना उम्मीदवार देगी। भीम आर्मी 25 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।