दो माह पहले बांग्लादेश से आया था भारत, SSB ने किया गिरफ्तार; किशनगंज में बन गया था ठेकेदार
किशनगंज के गलगलिया में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। मोहत चंद्र नामक यह व्यक्ति दो महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसा था और पानी टंकी इलाके में ठेकेदार के रूप में काम कर रहा था। एसएसबी की टीम ने उसे संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। यह गिरफ्तारी सीमा सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है।

संवाद सूत्र, गलगलिया (किशनगंज)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वें बटालियन की सी कंपनी के विशेष अभियान दल ने रविवार की संध्या भारतीय क्षेत्र में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया।
यह व्यक्ति बांग्लादेश के ठाकुरगंज के पनचगढ़ सीमा से लगभग दो महीने पहले अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते देखा गया था।
गिरफ्तार व्यक्ति मोहत चंद्र (39) शिधोर, हाल्डीबाड़ी हट, बालीयादंगी, ठाकुरगांव, बांग्लादेश का निवासी है। उसके पास बांग्लादेश का राष्ट्रीय पहचान मौजूद है।
वह पानी टंकी इलाके में ठेकेदार के रूप में काम कर रहा था और अपनी पहचान छुपाने के लिए क्षेत्र में घूमता रहता था। सीमा सुरक्षा बल ने सी कंपनी के एक्शन कमांडर की सूचना के आधार पर विशेष अभियान टीम बनाई गई।
जिसे पानी टंकी न्यू मार्केट के आसपास संदिग्ध गतिविधि करते हुए दबोच लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों को खोरी बाड़ी पुलिस थाना को सौंप दिया गया है।
जहां उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस ऑपरेशन में एसआई जीडी तेंजिंग, एएसआई जीडी कमल चंद्र शिल, सपाही राज कुमार ठाकुर और मनोज कुमार वशिष्ठ ने अहम भूमिका निभाई।
भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती घुसपैठ की घटनाओं के बीच यह पकड़ सुरक्षा एजेंसियों के लिए कामयाबी मानी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।