Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IT Raid: बिहार में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 108 गाड़ियों के साथ व्यापारी के घर पहुंची

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 12:44 PM (IST)

    किशनगंज के बड़े व्यवसायी जयकरण दफ्तरी और कटिहार के मक्का व्यवसायी राजेश चौधरी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा। 108 गाड़ियों में पहुंची आयकर विभाग की टीम दफ्तरी ग्रुप के आय से कम आयकर जमा करने के मामले की जांच कर रही है। वहीं मक्का व्यवसायी राजेश चौधरी के दिल्ली बंगाल और बिहार के ठिकानों पर भी जांच जारी है।

    Hero Image
    बिहार में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

     जागरण संवाददाता, किशनगंज/ कटिहार। शहर के बड़े व्यवसायी जयकरण दफ्तरी के कई ठिकानों में आयकर विभाग की टीम पहुंची है। 108 गाड़ियों से पहुंची टीम में बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मी शामिल हैं।

    दफ्तरी ग्रुप के नाम से इनका किशनगंज और सिलीगुड़ी समेत शहर के कई जगहों पर कई प्रतिष्ठान हैं। इनका चाय बागान भी है।

    आयकर विभाग की टीम आय से कम आयकर जमा करने को लेकर कागजात को खंगाल रही है। अलग-अलग जगहों पर टीम सुबह एक साथ पहुंची और कार्रवाई शुरू की। टीम की जांच के बाद इनसे जुड़े कई व्यवसाई भी घबराए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार के मक्का व्यवसायी के ठिकानों पर भी पहुंची आयकर टीम

    आयकर की टीम सेमापुर के मक्का व्यवसायी राजेश चौधरी के घर व गोदाम पर पहुंची है। इनके फर्म का नाम है राजेश राकेश मेर्सस सेमापुर और मालती ट्रेडर्स है।

    प्रारंभिक सूचना के अनुसार आयकर टीम इनके दिल्ली और बंगाल के साथ ही खगड़िया, नवगछिया और पूर्णिया आदि ठिकानों पर जांच कर रही है। राजेश और राकेश भाई है। राकेश दिल्ली में रहते हैं।